Doctor Verified

UTI का पता लगाने के लिए किए जाते हैं ये 5 टेस्ट, यहां देखें LIST

What tests are done to check for UTI: यूटीआई की समस्या अगर बार-बार और कम समय के अंतराल में हो रही है, तो मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
UTI का पता लगाने के लिए किए जाते हैं ये 5 टेस्ट, यहां देखें LIST


What tests are done to check for UTI: मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary Tract Infection - UTI) एक आम लेकिन गंभीर समस्या है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में यूटीआई की समस्या ज्यादा होती है। यूटीई संक्रमण मूत्र प्रणाली के किसी भी भाग जैसे मूत्राशय, मूत्रनली या मूत्रमार्ग में भी हो सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि यूटीआई की समस्या को लोग हल्के में लेते हैं और उसे नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ऐसा करना गलत है। यूटीआई की समस्या का इलाज न किया जाए, तो ये किडनी तक फैल सकता है और कई गंभीर बीमारियों कारण बन सकता है।

आगरा स्थित एस्ट्रा हॉस्पिटल के चिकित्सा निदेशक और यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविनाश सिंह का कहना है कि अक्सर लोग सामान्य लक्षणों से ही जान लेते हैं कि उन्हें यूटीआई है या नहीं। लेकिन डॉक्टर यूटीआई का पता लगाने के लिए कई प्रकार के मेडिकल टेस्ट करते हैं। किसी भी अन्य मौसम के मुकाबले यूटीआई की परेशानी बारिश में ज्यादा देखी जाती है। अगर आपको भी यूटीआई समस्या बार-बार हो रही है, तो हम आपको बताने जा रहे हैं यूटीआई का पता लगाने के लिए कौन से मेडिकल टेस्ट (Medical Test For UTI) किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः मानसून में घर की ह्यूमिडिटी की वजह से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, डॉक्टर से जानें इसके बारे में 

यूटीआई क्या है?- What is UTI

मोया क्लीनिक पर प्रकाशित रिपोर्ट बताती है कि यूटीआई तब होता है जब बैक्टीरिया (अक्सर E. coli) मूत्र मार्ग में प्रवेश करते हैं और वहां पनपने लगते हैं। यूटीआई संक्रमण मुख्य रूप से निचले मूत्र पथ - मूत्राशय और मूत्रमार्ग को प्रभावित करते हैं। पुरुषों के मुकाबले यूटीआई की परेशानी ज्यादा होती है, क्योंकि उनका मूत्रमार्ग काफी छोटा है और उसमें बैक्टीरिया का प्रभाव तेजी से होता है।

इसे भी पढ़ेंः बैली फैट से लेकर ब्लोटिंग की समस्या को कम करेगा अदरक और एप्पल साइडर विनेगर का ड्रिंक

uti-main-e

यूटीआई के लक्षण- Symptoms of UTI

यूटीआई के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • बार-बार पेशाब आना
  • पेशाब करते समय जलन या दर्द
  • पेशाब में बदबू होना
  • पेशाब में खून आने की परेशानी
  • गंभीर मामलों में यूटीआई के कारण बुखार
  • इन लक्षणों के आधार पर डॉक्टर कुछ विशेष टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं ताकि यूटीआई है या नहीं, इसका पता लगाया जा सके।

इसे भी पढ़ेंः घास-पत्तियों को छूते ही होने लगती है खुजली तो है ग्रास एलर्जी का संकेत, जानें इसके कारण और बचाव के तरीके

UTI का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट होते हैं- What tests are done to check for UTI

यूरोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश सिंह बताते हैं कि यूटीआई का पता लगाने के लिए मेडिकल टेस्ट करना जरूरी है।

1. यूरीन रूटीन टेस्ट- Routine Urine Test

यूटीआई का पता लगाने के लिए यूरिन रूटीन टेस्ट सबसे पहले किया जाता है। इस टेस्ट में पेशाब में असामान्यता की जांच की जाती है। जैसे खून, प्रोटीन, शुगर, बैक्टीरिया, या व्हाइट ब्लड सेल्स (WBCs)। यूरिन रूटीन टेस्ट में मरीज को एक साफ कंटेनर में पहली सुबह का पेशाब देना होता है। इस पेशाब की जांच की जाती है और संक्रमण का पता लगाया जाता है।

2. यूरीन कल्चर एंड सेंसिटिविटी टेस्ट- Urine Culture and Sensitivity Test

यूटीआईकी समस्या होने पर यूरीन कल्चर एंड सेंसिटिविटी टेस्ट के जरिए पता लगाया जाता है कि पेशाब में कौन सा बैक्टीरिया है और कौन-सी एंटीबायोटिक दवा उसे खत्म करने में प्रभावी होगी। जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर यूटीआई की समस्या होती है, उन्हें मुख्य रूप से यूरिन कल्चर एंड सेंसिटिविटी टेस्ट की करवाने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को क्यों होती है स्कैबीज (खुजली) की समस्या? इससे बचाव के लिए पेरेंट्स जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें

3. ब्लड टेस्ट- CBC और CRP

यूटीआई की परेशानी बार-बार होने पर ये किडनी में फैल सकता है। इससे किडनी में सूजन और इन्फेक्शन की परेशानी होती है। इस स्थिति में मरीज को ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है। डॉक्टर का कहना है यूटीआई में मुख्य रूप से 2 प्रकार के ब्लड टेस्ट किए जाते हैं। इसमें CBC (Complete Blood Count) सफेद रक्त कोशिकाओं की गिनती अधिक होती है। वहीं, CRP (C-Reactive Protein) शरीर में सूजन और गंभीर संक्रमण का संकेत देता है।

4. डिपस्टिक टेस्ट -Dipstick Urinalysis

डॉ. अविनाश सिंह के अनुसार, डिपस्टिक एक प्रकार का रैपिड टेस्ट होता है। इस टेस्ट के जरिए डॉक्टर पेशाब में नाइट्रेट और ल्यूकोसाइट एस्टरेज का पता लगाने की कोशिश करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या बरसात में भी खा सकते हैं गोंद कतीरा? पहले आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे और नुकसान

uti-myth-ins

5. अल्ट्रासाउंड - Ultrasound

अगर किसी व्यक्ति को बार-बार यूटीआई की परेशानी हो रही है और पेशाब में जलन की परेशानी है, तो आखिरी स्टेज में अल्ट्रासाउंड किया जाता है। अल्ट्रासाउंड के जरिए मरीज को पेशाब में रुकावट, पथरी या किडनी में किसी प्रकार का संक्रमण है या नहीं, इसका पता लगाया जाता है।

6. सिस्टोस्कोपी- Cystoscopy

जब डॉक्टर को लगता है कि यूटीआई के पीछे मूत्राशय में कोई ग्रोथ, ब्लॉकेज या ट्यूमर है, तब सिस्टोस्कोपी करवाने की सलाह दी जाती है। सिस्टोस्कोपी जैसा गंभीर टेस्ट सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही करवाना चाहिए।

UTI करवाने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

- किसी बड़े और साफ-सुथरे वाले लैब में ही पेशाब का टेस्ट करवाएं।

- जहां तक संभव हो यूटीआई का पता लगाने के लिए सुबह का पहला की पेशाब दें।

- अगर आप थायराइड या डायबिटीज को मैनेज करने के लिए दवा ले रहे हैं, तो पेशाब का टेस्ट करवाने से पहले इसका सेवन न करें।

- महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेशाब का सैंपल बिल्कुल भी न दें।

इसे भी पढ़ेंः बारिश के मौसम में शरीर पर खुजली होने पर क्या लगाएं और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें

क्या UTI घर पर भी टेस्ट किया जा सकता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए यूरोलॉजिस्ट बताते हैं कि बिना लैब में सैंपल दिए भी यूटीआई का टेस्ट घर पर किया जा सकता है। आजकल मार्केट में होम यूरीन डिपस्टिक किट्स उपलब्ध हैं जो आपको नाइट्राइट और WBC की उपस्थिति के बारे में बता सकती हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाली यूरिन टेस्ट किट सिर्फ आपको जानकारी दे सकते हैं। संक्रमण का पता चलने के बाद आपको इसका इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास ही जाना पड़ेगा।

1 (84)

निष्कर्ष

यूटीआई एक आम लेकिन गंभीर स्थिति हो सकती है। इसका सही समय पर पता लगाना बेहद जरूरी होता है ताकि संक्रमण को किडनी तक फैलने से रोका जा सके। अगर आपको बार-बार यूटीआई की परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर की सलाह पर ऊपर बताए गए मेडिकल टेस्ट करवाएं।

FAQ

  • UTI का मुख्य कारण क्या है?

    यूटीआई होने का मुख्य कारण है संक्रामक बैक्टीरिया का प्रसार। सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूटीआई मुख्य रूप से E. coli बैक्टीरिया है। ये बैक्टीरिया पाचन तंत्रिका में पाए जाते हैं और मूत्रमार्ग के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं।
  • गंभीर यूटीआई के लक्षण क्या हैं?

    यूटीआई के गंभीर लक्षणों में शामिल हैः -मूत्राशय में तेज जलन होना- पेशाब करते समय दर्द होना-बार-बार पेशाब होना।
  • यूटीआई इंफेक्शन कितने दिन में ठीक हो जाता है?

    आम तौर पर यूटीआई इंफेक्शन 3 से 4 दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन गंभीर मामलों में यूटीआई इंफेक्शन 10 से 12 दिनों तक भी बना रह सकता है। यूटीआई को कम समय में ठीक करने के लिए डॉक्टर से इलाज करवाएं।

 

 

 

Read Next

क्या जूठा खाना खाने से मुंह में छाले हो सकते हैं? जानें क्या कहता है साइंस

Disclaimer

TAGS