Doctor Verified

बच्चों को क्यों होती है स्कैबीज (खुजली) की समस्या? इससे बचाव के लिए पेरेंट्स जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें

Causes of Scabies in Babies What Should Parents Keep in Mind: स्कैबीज की समस्या बच्चों को क्यों होती है और स्कैबीज होने पर क्या करना चाहिए, आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों को क्यों होती है स्कैबीज (खुजली) की समस्या? इससे बचाव के लिए पेरेंट्स जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें


Causes of Scabies in Babies What Should Parents Keep in Mind: उम्र के साथ बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होता है पेरेंट्स की जिम्मेदारियां भी बढ़ने लगती हैं। बच्चा किस चीज के संपर्क में आ रहा है, क्या खा रहा है, किसके साथ खेल रहा है, खेलते समय कोई गलत चीज तो मुंह में नहीं ले रहा है, इन सभी चीजों की निगरानी पेरेंट्स को करनी होती है। कई बार पेरेंट्स की आंख की मटक होती है और बच्चा ऐसा कुछ कर जाता है, जिसकी वजह से न सिर्फ वो खुद परेशान होता है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा पेरेंट्स परेशानी में आ जाते हैं। बच्चों को होने वाली परेशानी में से एक है स्कैबीज यानी त्वचा पर खुजली की समस्या। स्कैबीज के कारण बच्चे की त्वचा पर बहुत ज्यादा खुजली होती है।

खुजली के कारण बच्चा बहुत ज्यादा रोता है, गुस्सा करता है और चिड़चिड़ा हो जाता है। हालांकि स्कैबीज की समस्या बच्चों को क्यों होती है और स्कैबीज होने पर क्या करना चाहिए, आज इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं। इससे संबंधित एक वीडियो लखनऊ के गोमती नगर स्थित आनंद केयर क्लीनिक के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तरुण आनंद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Scabies-in-babies-inside

बच्चों को होने वाली स्कैबीज की समस्या क्या है?- What is Scabies in Children 

डॉ. तरुण आनंद का कहना है कि स्कैबीज की समस्या 1 साल की उम्र के बाद बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। स्कैबीज की समस्या बच्चे के आसपास की सफाई न रखने और गंदगी के कारण फैलती है। इस समस्या में बच्चे की त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। यह दाने हाथ और पैरों की उंगलियों के बीच भी नजर आते हैं। डॉक्टर का कहना है कि स्कैबीज त्वचा की एक ऐसी स्थिति है, जो त्वचा के नीचे छोटे-छोटे माइट्स के घुस जाने से होती है। स्कैबीज के कारण खुजली और जलन की समस्या भी देखी जाती है।

बच्चों में स्कैबीज के लक्षण क्या हैं?- Symptoms of Scabies in Children

- बहुत खुजली, खास तौर पर रात में।

- त्वचा की सिलवटों (कलाई, कोहनी, बगल) में लाल, उभरे हुए दाने।

- खुजलाने से छाले या घाव होना।

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर

डॉ. तरुण का कहना है कि अगर बच्चे की त्वचा पर खुजली या छोटे-छोटे दाने नजर आते हैं, तो पेरेंट्स को तुरंत बाल एवं शिशु रोग से बात करनी ताहिए।

स्कैबीज कैसे फैलता है?- How is scabies spread?

डॉ. तरुण की मानें तो स्कैबीज की समस्या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, मिट्टी या गंदगी वाली जगह पर खेलने की वजह से होती है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े, बिस्तर और तौलिए का इस्तेमाल करने की वजह से भी बच्चों को स्कैबीज हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चे की दूध की बोतल साफ करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना बीमार पड़ सकता है बच्चा

स्कैबीज से बचाव के उपाय- Prevention Tips form Scabies

डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को स्कैबीज और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं न हो इसके लिए घर और घर के आसपास की सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। 

- बच्चा जिस बिस्तर पर सोता है उसे नियमित तौर पर साफ करें। सप्ताह में 2 बार बिस्तर की चादर बदलें।

- कपड़ों को धोते समय एंटीसेप्टिक लिक्विड की कुछ बूंदें डालें, ताकि कीटाणुओं को खत्म किया जा सके।

इसे भी पढ़ेंः शिशु को स्तनपान कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट? डॉक्टर से जानें

- स्कैबीज से संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क से बचें।

इसे भी पढ़ेंः बच्चा गर्दन कब से संभालना शुरू करता है और ये क्यों जरूरी है? जानें डॉक्टर से

स्कैबीज या अन्य किसी भी त्वचा संबंधी समस्या होने पर खुद से इलाज न करें। डॉ. तरुण का कहना है कि खुजली की समस्या में किसी भी तरह की लापरवाही, इसे और बढ़ा सकती है।

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

बच्चों की मालिश से जुड़े इन 4 मिथकों पर न्यू मॉम करती हैं भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

Disclaimer