डेंगू बुखार के दौरान शरीर में खुजली क्यों होती है? जानें इसे ठीक करने के उपाय

Causes Of Itching In Dengue Fever In Hindi: डेंगू होने पर शरीर में खुजली होने लगती है। ऐसा अक्सर रिकवरी के दौरान होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू बुखार के दौरान शरीर में खुजली क्यों होती है? जानें इसे ठीक करने के उपाय

Causes Of Itching In Dengue Fever In Hindi: डेंगू एक तरह का वायरस इंफेक्शन है, जो कि मच्छरों के काटने से होता है। बरसात के दिनां में डेंगू बुखार के होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बारिश की वजह से घरों के आसपास काफी ज्यादा पानी जमा हो जाता है। जहां पानी जमा रहता है और साफ-सफाई नहीं होती है, ऐसी जगह मच्छरों के पनपने का रिस्क काफी ज्यादा होता है। जो लोग इस तरह ठहरे हुए पानी के पास रहते हैं, उन्हें डेंगू का रिस्क बहुत ज्यादा रहता है। ध्यान रखें कि यह बहुत ही घातक है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। सामान्यतः जिन लोगों को डेंगू होता है, उन्हें इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं। हालांकि, जो लक्षण दिखते हैं, उनमें बहुत तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, नॉजिया और रैशेज शामिल हैं। बहरहाल, डेंगू के कुछ मरीज पूरे शरीर में काफी ज्यादा खुजली की शिकायत भी करते हैं। सवाल है, क्या वाकई डेंगू की वजह से शरीर में खुजली होती है या यह कोई और समस्या है? आइए, जानते हैं इसके बारे में।

डेंगू होने पर शरीर में खुजली क्यों होती है?

Causes Of Itching In Dengue Fever In Hindi

जैसा कि कुछ देर पहले ही जिक्र किया गया है कि डेंगू की वजह से कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे तेज बुखार होता है, सिर दर्द होना और बदन दर्द रहता है। यही नहीं, डेंगू की वजह से व्यक्ति बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करने लगता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या वाकई डेंगू होने पर शरीर में खुजली होती है? इस संबंध में कहा जा सकता है कि हां, ऐसा होता है। दरअसल, डेंगू होने के दौरान स्किन रैशेज, खुजली जैसे लक्षण भी उभरने लगते हैं। हैरानी इस बात की है कि डेंगू के कई मरीजों को तीव्र खुजली होती है कि वे उसे आसानी से हैंडल नहीं कर पाते हैं। कई बार खुजली इतनी ज्यादा होने लगती है कि व्यक्ति रातभर सो नहीं पाता है और दिन में असहजता बनी रहती है। हालांकि, डेंगू में तीव्र खुजली होने का मतलब माना जाता है कि मरीज रिकवरी फेज में है। असल में, डेंगू के दौरान स्किन में जो रैशेज हुए हैं या जो घाव हो गए हैं, उनकी रिकवरी के परिणामस्वरूप खुजली हो सकती है। लेकिन, यह भी ध्यान रखें कि डेंगू के मरीजों में तीव्र खुजली किसी अन्य बीमारी के कारण भी हो सकता है। इसलिए, डेंगू होने पर अगर शरीर में तीव्र खुजली हो, तो इस संबंध में डॉक्टर को बताएं, ताकि वे सभी जरूरी जांच करवा सकें।

इसे भी पढ़ें: Dengue Itching: डेंगू में खुजली हो तो क्या करें? डॉक्‍टर से जानें 5 उपाय, जिनसे म‍िलेगी जल्द राहत

डेंगू में खुजली से कैसे छुटकारा पाएं

Causes Of Itching In Dengue Fever In Hindi

डेंगू में खुजली होना रिकवरी की निशानी समझा जाता है। ऐसा कम मामलां में देखा जाता है कि डेंगू में खुजली होना किसी अन्य बीमारी का कारण है। लेकिन, यह काफी असहजता पैदा करती है। इसलिए, मरीज बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। लेकिन, आपको यह स्पष्ट कर दें कि डेंगू की ही तरह, इसमें होने वाली खुजली से निपटने के लिए कोई विशेष उपचार नहीं है। यह खुजली अपने आप एक-दो दिन में ठीक हो जाती है। कुछ लोगों में इससे रिकवरी में ज्यादा दिन या सप्ताह भी लग सकते हैं। डेंगू में हो रही खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ चीजें अपना सकते हैं, जैसे-

  • विटामिन-सी का इनटेक बढ़ाया जा सकता है। इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है और खुजली की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।
  • डाइट में सभी पोषक तत्व लें। इससे शरीर की रिकवरी दर बढ़ जाती है, जो खुजली जैसी समस्याओं को भी दूर करने में अहम भूमिका निभाती है।
  • इन दिनों पूरा रेस्ट करें। डेंगू होने के बाद मरीज बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान से भर जाता है। इससे रिकवरी के लिए बहुत जरूरी है कि आप पर्याप्त रेस्ट करें। इसका पॉजिटिव असर इचिंग प्रॉब्लम पर भी पड़ता है।
  • मेडिकल हेल्प लेने से कतराए नहीं। अगर आपकी खुजली असहजता बढ़ रही है, तो ऐसे में डॉक्टर की मदद लें। वे आपको ओएंटमेंट दे सकते हैं, जिससे आराम मिलेगा।

All Image Credit: Freepik

Read Next

ऑटोइम्यून बीमारियों को क्या ट्रिगर करता है? एक्सपर्ट से जानें किन चीजों से बढ़ सकती हैं ये समस्याए

Disclaimer