Doctor Verified

Dengue Itching: डेंगू में खुजली हो तो क्या करें? डॉक्‍टर से जानें 5 उपाय, जिनसे म‍िलेगी जल्द राहत  

Dengue Itching Remedy: डेंगू में खुजली, लाल चकत्ते और रैशेज जैसी समस्‍याएं देखने को म‍िलती हैं। समय पर इलाज न करवाने पर त्‍वचा रोग बढ़ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Dengue Itching: डेंगू में खुजली हो तो क्या करें? डॉक्‍टर से जानें 5 उपाय, जिनसे म‍िलेगी जल्द राहत  

Dengue Itching Treatment: मानसून में मच्‍छरों की संख्‍या बढ़ जाती है। इस वजह से डेंगू की बीमारी पैर पसारने लगती है। डेंंगू एक तरह का वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्‍छर के काटने से होता है। डेंंगू होने पर बुखार, मांसपेश‍ियों में दर्द, जी म‍िचलाना और त्‍वचा में लाल चकत्ते होने जैसे लक्षण नजर आते हैं। इन लक्षणों के अलावा कुछ मरीजों में डेंगू के कारण खुजली की समस्‍या भी होने लगती है। डेंगू के हर मामले में खुजली की समस्‍या हो, ऐसा जरूरी नहीं है। यह लक्षण कुछ ही मरीजों में देखा जाता है। कुछ मरीजों को त्‍वचा में खुजली डेंगू के ठीक हो जाने के बाद होती है, तो वहीं कुछ मरीजों में खुजली की समस्‍या डेंगू होने के दौरान होती है। एडीज मच्‍छर के काटने पर जब डेंगू वायरस शरीर के अंदर प्रवेश करता है, तो वह एंजाइम्‍स और वायरस के श‍िकार ऊतकों को प्रभावित करता है ज‍िसके कारण खुजली की संभावना हो सकती है। डेंगू वायरस के प्रत‍ि शरीर की प्रत‍िक्र‍िया के कारण भी खुजली महसूस हो सकती है। आगे लेख में आपको आगे बताएंगे डेंगू में खुजली होने पर क‍िन उपायों की मदद ले सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।        

डेंगू में खुजली होने पर क्‍या करें?- Itching in Dengue in Hindi 

  • डेंगू में खुजली होने पर गर्म पानी से स्नान लेने से बचें। गर्म पानी से खुजली की समस्‍या बढ़ सकती है।  
  • ऐसे कपड़े पहनें ज‍िसका फैब्र‍िक मुलायम हो और जिसे पहनकर आपकी त्‍वचा सांस ले पाए। इससे त्‍वचा में खुजली नहीं होगी। 
  • डेंगू में पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। इससे स्‍क‍िन में नमी बरकरार रहेगी और खुजली को कम करने में मदद म‍िलेगी। 
  • खुजली दूर करने के ल‍िए त्‍वचा को स्‍क्रैच न करें। इससे स्‍क‍िन पोर्स खुल जाते हैं और इन्‍फेक्‍शन फैल सकता है।  
  • खुजली का इलाज करने के ल‍िए साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखें। त्‍वचा को साफ न रखने के कारण खुजली बढ़ जाती है। 

डेंगू में खुजली का इलाज- Dengue Itching Remedy

dengue itching treatment

  1. खुजली का इलाज करने के ल‍िए नार‍ियल तेल को त्‍वचा पर लगाएं। नार‍ियल तेल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीवायरल गुण होते हैं इसल‍िए इसे त्‍वचा रोग में इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। 
  2. डेंगू में खुजली होने पर ओटमील के पानी से स्नान करें। इससे खुजली दूर होगी। प‍िसा हुआ ओटमील लें और उसे नहाने के पानी में म‍िला दें। अब जहां खुजली हो रही है, उस ह‍िस्‍से पर पानी डालें। इस उपाय से खुजली शांत हो जाएगी।
  3. एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। खुजली दूर करने के ल‍िए एलोवेरा को त्‍वचा पर लगाएं।   
  4. डेंगू में खुजली का इलाज (Itching Treatment in Hindi) करने के ल‍िए ठंडी स‍िंकाई करें। बर्फ को कपड़े में लपेटकर त्‍वचा पर स‍िंकाई करने से रैशेज ठीक हो जाते हैं और खुजली दूर होती है।       
  5. खुजली दूर करने के ल‍िए एंटी-इच क्रीम (Anti-Itch Cream) या लोशन का प्रयोग कर सकते हैं। लेक‍िन इसे केवल डॉक्‍टर की सलाह पर ही खरीदें। 

इसे भी पढ़ें- Dengue Rashes: स्किन पर चकत्ते भी हो सकते हैं डेंगू के लक्षण, डॉक्टर से जानें डेंगू रैशेज के लक्षण और इलाज

डेंगू से संबंधि‍त सवाल- FAQs Related To Dengue

1. क्‍या खुजली के उपायों से डेंगू का इलाज भी होता है?

नहीं ऐसा नहीं है। ऊपर बताए उपायों की मदद से खुजली की समस्‍या दूर हो जाएगी, लेक‍िन यह डेंगू इन्‍फेक्‍शन को खत्‍म नहीं कर सकते। इसके ल‍िए आपको डॉक्‍टर के बताए दवाओं के कोर्स को पूरा करना होगा। डेंगू एक गंभीर बीमारी है। अगर आपको डेंगू बुखार, खुजली, सांस लेने में परेशानी, और ब्‍लीड‍िंग जैसे कोई भी लक्षण नजर आए, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाकर इलाज कराएं। 

2. डेंगू में खुजली कितने समय तक रहती है?

डेंगू के दौरान खुजली कभी भी महसूस हो सकती है। संक्रम‍ित होने के बाद डेंगू के लक्षण 3 से 14 द‍िनों तक बने रहते हैं। डेंगू में खुजली 7 से 8 द‍ि‍नों के बाद हो सकती है। 

3. क्या डेंगू में हमेशा दाने होते हैं?

नहीं ऐसा जरूरी नहीं है। डेंगू में दाने सभी मरीजों को नहीं होते। वहीं कुछ मरीजों को रैशेज और खुजली की समस्‍या होती है, जो डेंगू के खत्‍म होने के साथ चली जाती है। ध्‍यान रखें क‍ि आपको अपने आस-पास सफाई रखनी है। इससे आप मच्‍छरों को दूर कर इन्‍फेक्‍शन से खुद को बचा सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या वाकई आंखों पर खीरा रखने से सूजन कम होती है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer