Expert

क्या गर्भावस्था के दौरान कैलेमाइन लोशन का उपयोग सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें

Calamine lotion in pregnancy: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को स्कीन की समस्याएं ज्यादा होने लगती हैं। ऐसे में जानते हैं गर्भावस्था के दौरान कैलेमाइन लोशन का उपयोग कितना सुरक्षित है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या गर्भावस्था के दौरान कैलेमाइन लोशन का उपयोग सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें


Calamine lotion in pregnancy: प्रेग्नेंसी में जैसे-जैसे बच्चा बढ़ता है, पेट का आकारा बढ़ता और शरीर फैलता है स्ट्रेच मार्क्स की समस्या होने लगती है। इसके साथ ही शरीर में ड्राईनेस और हार्मोनल असंतुलन की वजह एक्ने की समस्या भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में महिलाएं तमाम प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जो इन स्थितियों में राहत दिलाते हैं। जैसे कि कैलेमाइन लोशन। कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल, ज्यादातर महिलाएं प्रेगनेंसी में होने वाली खुजली को शांत करने के लिए करती हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या गर्भावस्था के दौरान कैलेमाइन लोशन का उपयोग सुरक्षित है। क्या बच्चे को इससे कोई नुकसान तो नहीं होगा। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant - Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore से।

क्या गर्भावस्था के दौरान कैलेमाइन लोशन का उपयोग सुरक्षित है-Is it safe to use calamine lotion during pregnancy?

Dr. Shireen बताती हैं कि गर्भावस्था के दौरान कैलामाइन लोशन का उपयोग, गर्भवती माताओं के बीच एक आम चिंता का विषय है। यह सामयिक दवा मुख्य रूप से अपने सुखदायक गुणों के लिए जानी जाती है, विशेष रूप से त्वचा की जलन को कम करने में, जैसे कि कीड़े के काटने या चकत्ते होने पर यह तुरंत लक्षणों से राहत दिलाने में मददगार है। हालांकि, कैलामाइन लोशन को आम तौर पर उपयोग के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन गर्भवती व्यक्तियों के लिए अपनी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में किसी भी नए उत्पाद का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करना जरूरी है। ऐसा इसलिए कि प्रेग्नेंसी के दौरान छोटी से छोटी चीज शरीर को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में सभी संभावित जोखिमों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करके ही किसी चीज का इस्तेमाल करें।

calamine lotion

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान हृदय प्रणाली पर कैसा होता है असर? जानें डॉक्टर से

तो वहीं Dr, Prabha Mittal, Obstetrician-Gynecologist, Awadh Hospital Lucknow बताती हैं कि प्रेग्नेंसी में महिलाओं में अक्सर खुजली और एक्ने जैसे तमाम प्रकार के लक्षण देखे जाते है। ऐसे महिलाएं कैलेमाइन लोशन लगाती हैं और इसका इस्तेमाल करती हैं। कैलेमाइन लोशन United States of America Food and Drug Administration (US FDA) द्वारा अप्रूव्ड है और इसे लोग सूजनरोधी और खुजली रोधी दवा के रूप में उपयोग करते हैं। इसे बनाने के लिए जिंक ऑक्साइड, कार्बोनेट और फेरिक ऑक्साइड, बेंटोनाइट, ग्लिसरीन, सोडियम साइट्रेट का उपयोग किया जाता है। यह तमाम चीजें त्वचाविज्ञान में सुखदायक एजेंट के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे में खुजली होने पर इनका इस्तेमाल कारगर माना जाता है।

किन स्थितियों में आप कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं?

प्रेग्नेंसी में महिलाएं रैशेज होने पर या किसी भी प्रकार की खुजली में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। मच्छर काटने पर या किसी कीड़े के काटने पर जब स्किन लाल हो जाती है, तो इस स्थिति में आप कैलेमाइन लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी स्किन डिहाइड्रेट हो रही हो या फिर ड्राईनेस महसूस हो रही हो तो भी आप कैलेमाइन लोशन लगा सकती हैं। इससे त्वचा में खुजली कम होती है और ड्राईनेस में कमी महसूस होती है। साथ ही स्किन हाइड्रेटेड रहने की वजह से डार्क स्पॉट्स और एक्ने के दाग कम करने में मदद मिलती है। तो इस्तेमाल के लिए बॉटल को शेक करें और थोड़ा सा कैलेमाइल लोशन लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ देर में आपको खुद राहत महसूस होगी और स्किन हाइड्रेट होने के बाद खुजली कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में स्किन पर खुजली? आयुर्वेदाचार्य से जानें कौन सा तेल है सबसे असरदार

इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट है जरूरी

कैलेमाइल लोशन के इस्तेमाल से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके लिए आपको करना यह है कि आप पहले लोशन को हाथ पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। अगर आपको इससे कोई एलर्जी नहीं महसूस होती तो आप इस उपयोग कर सकती हैं। हालांकि, अगर आपको हल्के से लक्षण भी महसूस हो तो इसे बिलकुल भी न लगाएं। आप डॉक्टर से पूछकर ही इस लोशन का इस्तेमाल करें। हालांकि, सभी डॉक्टरों का यही सुझाव होता है कि प्रेग्नेंसी में खुजली हो या फिर कोई भी समस्या, खुद से खरीदकर किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बचें। हमेशा डॉक्टर से पूछकर ही कोई भी प्रोडक्ट उपयोग करें।

Read Next

प्रेग्नेंसी में विटामिन D की कमी से हो सकती हैं ये गंभीर दिक्कतें, डॉक्टर से जानें

Disclaimer