Doctor Verified

स्कैबीज के लिए करें ये आयुर्वेदिक उपाय, डॉक्टर से जानें

स्कैबीज त्वचा से जुड़ी समस्या है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियां होती हैं। ऐसे में इससे राहत के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
स्कैबीज के लिए करें ये आयुर्वेदिक उपाय, डॉक्टर से जानें


Ayurvedic Remedies For Scabies In Hindi: स्कैबीज एक त्वचा के संक्रमण से जुड़ी बीमारी है, जो किसी भी इंफेक्टिड व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण दूसरे व्यक्ति को हो सकती है। इसके कारण लोगों को त्वचा पर खुजली होने, रेशैज होने और फफोले होने जैसी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण कई बार प्रभावित जगह पर लोगों को घाव भी हो सकते हैं। ऐसे में इनसे राहत के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपनाया जा सकता है। ऐसे में आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदाचार्य श्रेय शर्मा (Ayurvedacharya Shrey Sharma of Ramhans Charitable Hospital, Sirsa) से जानें स्कैबीज से बचने के लिए आयुर्वेदिक उपायों के बारे में -

क्या है स्कैबीज की समस्या? - What Is The Problem Of Scabies?

स्कैबीज, जिसे सरकोप्टेस स्कैबी के नाम से भी जाना जाता है, जो त्वचा से जुड़ा एक इंफेक्शन है, जो घुन से होने वाली खुजली और संक्रमण है, साथ ही, यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। स्कैबीज में घुन त्वचा की परत को खोदने लगती, जिसके कारण लोगों को तेज खुजली होने लगती है और रात को खुजली की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। स्कैबीज की समस्या पैरों की उंगलियों के बीच, उगलियों, तलवों, कलाईयों के अंदरूनी भाग में, कमर के पास, नाभि, सीने पर, जेनिटल एरिया और नाभि के पास हो सकती है। कई बार यह समस्या छोटे बच्चों को हाथों, गर्दन और स्कैल्प पर भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में स्कैबीज इंफेक्शन से परेशान हो गई थीं श्वेता त्रिपाठी, राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

ayurvedic remedies for scabies in hindi 01 (3)

स्कैबीज से राहत के लिए आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies For Relief From Scabies In Hindi

नीम लगाएं

आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में से एक और औषधीय गुणों से भरपूर नीम में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके लेप पर प्रभावित जगह पर लगाने से कीड़ों को मारने, स्कैबीज के कारण त्वचा पर आने वाली सूजन, रैशेज और खुजली की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है।

हल्दी लगाएं

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी-बैक्टीरिल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसके लेप को प्रभावित जगह पर लगाने से स्कैबीज के कारण होने वाली खुजली, रेडनेज और सूजन आने की समस्या से राहत देने में मदद मिलती है, साथ ही, इससे त्वचा की अन्य परेशानियों में भी आराम मिलता है।

All Images Credit- Freepik

Read Next

अल्सर की समस्या होने पर खाएं इस आटे की रोटी, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS