
हल्दी और शहद से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? आज के समय में काम के प्रेशर और नींद में कमी की वजह से लोगों की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ जाते हैं। नींद और स्ट्रेस की वजह से त्वचा और बालों पर कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती हैं। चेहरे पर डार्क सर्कल्स आपके लुक को खराब करने का काम करते हैं। खासकर महिलाओं की आंखों की खूबसूरती डार्क सर्कल्स के कारण कम हो जाती है। कई बार डार्क सर्कल्स इतने ज्यादा गहरे हो जाते हैं कि उनको मेकअप से छुपाना भी मुश्किल हो जाता है। वैसे तो बाजार में डार्क सर्कल को दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक कैमिकल की वजह से त्वचा पर नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। आज इस लेख में हम आपको घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली हल्दी और शहद से डार्क सर्कल (Turmeric And Honey For Dark Circles) को दूर करने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। हल्दी में मौजूद विटामिन बी 6 पाया जाता है, यह चेहरे पर नई कोशिकाओं के निर्माण में सहायक होता है। इसके साथ ही शहद चेहरे पर फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले डैमेज को दूर करने में सहायक होता है। आगे जानते हैं डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए हल्दी व शहद का उपयोग कैसे करें?
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए हल्दी और शहद का इस्तेमाल कैसे करें? How To Use Turmeric And Honey For Dark Circles In Hindi
हल्दी, शहद और नींबू का करें उपयोग - Turmeric, Honey And Lemon For Dark Circles in Hindi
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप हल्दी, शहद और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच शहद और एक नींबू का रस ले लें। इसके उपयोग के लिए आप हल्दी को एक बाउल में लें। इसमें शहद और नींबू को मिलाकर मिक्स कर लें। पेस्ट तैयार होने पर आप इसे डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं। लेकिन डार्क सर्कल्स पर पेस्ट को अप्लाई करने से पहले गुलाब जल से चेहरे को साफ कर लें। इसके बाद आप तैयार पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : मुंहासों को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं टी ट्री ऑयल और गुलाब जल, जानें इस्तेमाल का तरीका
हल्दी, शहद और खीरा - Turmeric, Honey And Cucumber For Dark Circles in Hindi
डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप हल्दी, शहद और खीरे के पेस्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप हल्दी करीब एक चुटकी ले लें। इसके अलावा शहद करीब एक चम्मच और एक चौथाई कप खीरे का रस ले लें। खीरे को ग्रेट कर लें, इसके बाद इसे निचोड़ते हुए जूस निकाल लें। इसके बाद बाउल में आप हल्दी, शहद और खीरा का जूस को मिला लें। चेहरे को साफ कर आप इसे पेस्ट को डार्क सर्कल्स पर लगाएं। पेस्ट को करीब 20 से 25 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद आप हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से चेहरे से पेस्ट को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें : बेसन, टमाटर और शहद से बना फेस पैक लगाने से मिलेंगे ये 3 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
हल्दी और शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसके साथ ही हल्दी और शहद आपके स्किन में होने वाली अधिकतर समस्याओं को दूर करने में सहायक होती है। आंखों के नीचे बने काले घेरे या मुंहासों की वजह से बने दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप हल्दी और शहद का उपयोग कर सकते हैं।