
Besan Tomato and Honey Face Pack Benefits In Hindi: चेहरे पर कील मुंहासे होना एक आम समस्या है। बाहर के बढ़ते प्रदूषण और अनियमित खानपान की आदत का असर हमारी सेहत पर पड़ता है। इससे हार्मोन्स का संतुलन खराब होता है और इसका दुष्प्रभाव आपकी त्वचा और बालों पर देखने को मिलता है। त्वचा और बालों की समस्या में आप बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल आपकी त्वचा और बालों पर हानिकारक प्रभाव छोड़ते हैं। यदि आप इन प्रोडक्ट का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। लेकिन आप बेसन टमाटर और शहद के फेस पैक से चेहरे की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। इन तीनों से बना फेस पैक आपकी चेहरे की त्वचा की गहराई से सफाई करता है और आपकी त्वचा के डेड सेल्स को दूर करता है। इससे आपकी त्वचा दोबारा से चमकदार बन जाती है। आगे जानते हैं इस फेस पैक से आपको क्या फायदे मिलते हैं।
बेसन टमाटर और शहद के फेस पैक से होने वाले फायदे - Benefits of Besan, Tomato and Honey Face Pack In Hindi
चेहरे की डीप कंलीजिंग में सहायक
चेहरे की कंलीजिगं से त्वचा रोग मुक्त बनती है, साथ ही उसकी कई समस्याओं का खतरा कई गुना कम हो जाता है। बेसन, टमाटर और शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। इसके साथ ही बेसन त्वचा को गहराई से साफ करने का काम करता है। यदि आप नियमित रूप से इस फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा दोबारा से सांस लेने लगती है और वह बेदाग होने लगती है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं बेसन और चुकंदर से बना फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा
डेड सेल्स को हटाने में कारगर
बेसन टमाटर और शहद से बने फेस पैक से आपकी त्वचा के डेड सेल्स दूर होते हैं। जब आप इस फेस पैक से चेहरे को साफ करते हैं तो इससे चेहरे की ऊपरी परत में जमा डेड सेल्स हट जाते हैं। आपको बता दें कि जब चेहरे पर डेड सेल्स इकट्ठा होने लगते हैं तो इससे चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते हैं और झाइयां हो जाती है।
टैन को दूर करता है फेस पैक
इस फेस पैक में जब आप टमाटर की मात्रा अधिक करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा का टैन दूर होता है। इस फेस पैक में विटामिन सी पाया जाता है। जो धूप के कारण टैन हुई त्वचा को दूर करने में सहायक होता है। यदि आप टैन को जल्द दूर करना चाहते हैं तो बेसन, टमाटर और शहद के फेस पैक में नींबू के रस को भी मिला सकते हैं। इससे आपकी त्वचा का टैन दूर हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं बेसन, टमाटर और नींबू का फेस पैक, बेदाग बनेगी स्किन और आएगा निखार
बेसन, टमाटर और शहद का फेस पैक कैसे इस्तेमाल करें - How To Make And Use Besan, Tomato and Honey Face Pack in Hindi
- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले करीब दो चम्मच बेसन ले लें।
- इसके बाद आप बेसन में करीब एक टमाटर का पल्प ले लें।
- अब इन दोनों ही चीजों में शहद का एक बड़ा चम्मच मिला दें।
- जब एक स्मूद पेस्ट बन चाए तो आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनटों तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- इसके बाद इस पेस्ट को आप हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
- इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा से दाग धब्बे, झाइयां, मुंहासे दूर हो जाएंगे।
- बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस फेस पैक को दो बार उपयोग कर सकते हैं।