चेहरे पर लगाएं बेसन और चुकंदर से बना फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

अगर आपके चेहरा भी ऑयली है, तो ऐसे में आप बेसन और चुकंदर से त्वचा का ऑयल नियंत्रित कर सकते हैं। जानें बेसन और चुकंदर का फेस पैक कैसे बनाएं?

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Feb 10, 2023 20:38 IST
चेहरे पर लगाएं बेसन और चुकंदर से बना फेस पैक, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Besan and Beetroot Face Pack For Oily Skin In Hindi: बाहर के बढ़ते प्रदूषण की वजह से सेहत पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ने लगे हैं। प्रदूषण व अनियमित खानपान की आदत इन दो कारण से सेहत, त्वचा और बालों पर कई विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं। पोषक तत्वों की कमी की वजह से बालों समय से पहले टूटने व झड़ने लगते हैं। जबकि चेहरे पर भी समय से पहले ही झुर्रियां या फाइन लाइंस देखने को मिलती है। इसके आलवा आज के समय में लोगों के चेहरे का ऑयली होना भी एक मुख्य समस्या बन चुका है। इसकी वजह से लोगों को टेंशन होने लगी है।  

ऑयली त्वचा वाले लोगों को अक्सर त्वचा संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑयली फेस पर ब्लैकहेड्स, दाग-धब्बे व मुंहासे की समस्या होना आम बात  है। यदि आप ऑयली त्वचा की समस्या से बचने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का विचार कर रहे हैं तो रूक जाएं। क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट में कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स होते हैं, जो आपकी समस्या को केवल थोड़े समय के लिए ही ठीक करते हैं। वहीं इनके नियमित इस्तेमाल से आपको दीर्घकालिक हानिकारक प्रभाव देखने को मिलते हैं। यदि आप ऑयली स्किन से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में बेसन और चुकंदर आपके लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनका फेसपैक आपकी त्वचा को ऑयल फ्री बनाने में मददगार होता है और आपका चेहरा चमकदार और मुंहासों से मुक्त बनता है। आगे आपको ऑयली स्किन पर बेसन और चुकंदर के फेस पैक के बारे में विस्तार से बताया गया है।  

besan and beetroot for oily skin

ऑयली स्किन के लिए बेसन और चुकंदर का फेस पैक - Besan And Beetroot Face Pack For Oily Skin In Hindi  

बेसन, चुकंदर और नींबू का फेस पैक  

बेसन में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को कई लाभ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बेसन और चुकंदर त्वचा के कील-मुंहासों व झाइयों को भी दूर करता है। इसके पैक बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चुकंदर का पेस्ट और उसमें करीब एक नींबू का रस मिला लें। इस फेस पैक को करीब 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से त्वचा का ऑयल नियंंत्रित होता है। इसके साथ ही त्वचा का चिपचिपापन दूर होता है। 20 मिनट के बाद त्वचा को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।  

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर लगाएं टमाटर और दही का फेस पैक, निखर जाएगी स्किन 

बेसन, चुकंदर और दही से बनाएं फेस पैक 

दही में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को संक्रमण मुक्त बनाते हैं। दही में पाए जाने वाला लैक्टिक एसिड स्किन की रंगत को निखारने में सहायक होता है। जबकि बेसन और चुकंदर चेहरे के ऑयल को बैलेंस करने का काम करते हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चुकंदर का रस और उसमें करीब एक बड़ा चम्मच दही का मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट तक लगाएं। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।  

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर इस तरह लगाएं आलू का छिलका, दूर होंगी कई समस्याएं 

बेसन, चुकंदर और हल्दी का फेस पैक बनाएं  

बेसन, चुकंदर और हल्दी से आप चेहरे के ऑयल को नियंत्रित कर सकते हैं। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो आपकी त्वचा को रोग से बचाने का कार्य करती है। इसके साथ ही हल्दी आपके चेहरे का रंग बैलेंस करने का काम करती हैं। इसका फेस पैक बनाने के लिए आप बेसन को दो चम्मच ले लें। इसके बाद एक चुकंदर का रस लें और इसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी मिला लें। ये पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो तो आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते  हैं। इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और इसके बाद इस पेस्ट को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि आपके चेहरे का ऑयल नियत्रिंत होने लगा है।  

इस उपाय के बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका फायदा देखने के लिए आप रात के समय इस फेस पैक को लगाएं। इसके बाद चेहरे पर कुछ भी क्रीम का उपयोग न करें।  

 

Disclaimer