
आज के दौर में प्रदूषण और अनहेदी खाने की वजह त्वचा और बालों पर कई दुष्प्रभाव पड़ने लगे हैं। त्वचा में मुंहासे, पिंपल्स और झांइयों की वजह से कई लोगों को टेंशन होने लगती है। इस वजह से त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। वैसे तो आज बाजार में ब्यूटी को बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन इनके नियमित इस्तेमाल आप अपनी त्वचा को और खराब कर लेते हैं। बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट में कई तरह के हानिकारक कैमिकल्स मिले होते हैं, जो आपकी त्वचा को डैमेज करते हैं। यदि आप अपनी त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग और क्लीयर बनाना चाहते हैं, तो आपको घरेलू चीजों का उपयोग करना चाहिए। इन चीजों से आप अपने त्वचा को आसानी से बेदाग बन सकते हैं।
आपको बता दें कि बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट से आपकी त्वचा का पीएच लेवल प्रभावित होता है और स्किन पर कई समस्याएं होने लगती है। लेकिन चुंकदर से आप अपनी त्वचा को गुलाबी बना सकते हैं और ये बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि आप चुकंदर और दही के फेसपैक से चेहरे (beetroot and curd face pack benefits) को मुंहासों, झाइयों और काले दाग धब्बे से कैसे दूर सकते हैं। साथ ही चुकंदर और दही के फेसपैक को इस्तेमाल का भी तरीका बताया गया है।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर इस तरह लगाएं आलू का छिलका, दूर होंगी कई समस्याएं
चुकंदर और दही के फेस पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- एक बड़े साइज का चुकंदर
- आधा कटोरा दही
- गुलाब जल करीब चार चम्मच
- आधा चम्मच शहद
इस तरह बनाएं चुकंदर और दही का फेस पैक : How to make Beetroot and face pack
- चुकंदर और दही के फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर को छीलकर पीस लें।
- इसके बाद चुकंदर का पेस्ट बना लें और इसमें दही को मिला दें।
- इसके बाद आप चुकंदर और दही के पेस्ट में गुलाब जल और शहद भी मिला दें।
- इसके बाद आप सभी चीजों को मिक्स कर दें।
इसे भी पढ़ें : एलोवेरा और आंवला जूस से बालों को बनाएं मजबूत और शाइनी
चुकंदर और दही का फेस पैक कैसे करें इस्तेमाल - How to Apply Beetroot And Curd Face Pack In Face
- चुकंदर और दही के फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धों लें।
- इसके बाद आप चुकंदर और दही के फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- इस तरह लगाएं कि इसकी एक परत चेहरे पर लग जाएं।
- इसके बाद आप इसे करीब 20 से 30 मिनटों तक चेहरे पर लगा रहने दें।
- इससे फेस पैक के सभी पोषक तत्व आपके चेहरे में ऑबसर्व हो जाएंगे।
- इसके बाद आप साफ पानी से या गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
चेहरे को साफ करने के लिए आप दही व बेसन या चुकंदर व बेसन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की लगभग हर तरह की समस्या कम हो जाती है। इसके अलावा चुकंदर का जूस पीने से भी आपकी त्वचा की समस्याएं ठीक होती है।