
Besan Beetroot Face Pack Benefits: मीठे-स्वादिष्ट चुकंदर सिर्फ हमारे पाचन तंत्र और हृदय स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन हेल्थ के लिए भी बहुत लाभकारी है। वहीं बेसन की बात करें तो इसका प्रयोग सदियों से त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप दोनों का साथ में त्वचा पर प्रयोग करें, तो यह त्वचा की लगभग सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है? क्योंकि यह कॉम्बिनेशन एंटीऑक्सिडेंट्स और मॉइश्चराजिंग गुणों से भरपूर होता है, साथ ही एंटीफंगल और एंटीइन्फ्लमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। जिससे यह त्वची की खुजली, सूजन संबंधी से जुड़ी स्थितियों क उपचार में बुहत लाभकारी है। लेकिन लोग अक्सर इस बात को लकर काफी असमंज में रहते हैं कि बेसन और चुकंदर का त्वचा पर एक साथ प्रयोग कैसे करें? बेसन और चुकंदर को चेहरे पर प्रयोग करने का सबसे आसान तरीका है, इनका फेस बनाकर चेहरे पर लगाना। यह फेस पैक त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान है। इस लेख में हम आपके बेसन और चुकंदर फेस पैक लगाने के फायदे, साथ ही बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं।
बेसन और चुकंदर फेस पैक लगाने के फायदे- Besan Beetroot Face Pack Benefits In Hindi
- त्वचा में नैचुरल गुलाबी निखार आएगा
- दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन और कालापन दूर होता है
- कील-मुंहासे दूर होंगें, साथ ही सूजन से जुड़ी अन्य स्थितयां भी दूर होंगी
- खुजली, चकत्ते और अन्य एलर्जी की प्रतिक्रियाएं दूर होंगी
- चेहरे में कसाव लाने में मदद मिलेगी और झुर्रियां कम होंगी
- कोमल और खिली-खिली त्वचा मिलेगी
बेसन और चुकंदर फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Besan Beetroot Face Pack In Hindi
असके लिए आपको एक चुकंर लेना है और इसे कद्दूकस कर लेना है। अब एक कटोरी में इसका रस निचोड़ लें। अब आपको चकुंदर के रस में बेसन डालना है। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें। उसके बाद इस मिश्रण में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं। सभी सामग्रियों को मिक्स करके एक स्मूद पेस्ट बना लें। आपका फेस पैक तैयार है। बेसन की मात्रा कम ज्यादा भी कर सकते हैं, लेकिन आपको पेस्ट न बुहत गाढ़ा रखना है और न ज्यादा पतला।
इसे भी पढें: ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं कच्चे दूध से बने ये 3 फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका
अच्छी तरह सादे पानी से चेहरा धोने और सुखा लेने के बाद इस फस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें या सूखने का इंजता करें। उसके बाद चेहरा धो लें। इसे सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर लगाएं। आप देखेंगे कि त्वचा में नैचुरल गुलाबी निखार आ रहा है।
All Image Sorce: Freepik