
Multani Mitti And Vitamin E Face Pack In Hindi: त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाना बेहद ही उपयोगी होता है। जब आप मुल्तानी मिट्टी के साथ विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर लगाते हैं तो इससे त्वचा पर कई फायदे देखने को मिलते हैं। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं के लिए सालों से किया जा रहा है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल एक प्राकृतिक फेस पैक के रूप में किया जाता है। वहीं विटामिन ई से त्वचा में होने वाला कालापन दूर होता है। ये दोनों में ही त्वचा के लिए आवश्यक गुण मौजूद होते हैं। इस फेसपैक में एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते है, जो त्वचा को गहराई से मॉइश्चर प्रदान करते हैं। इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई के फेसपैक को बनाना और इसे चेहरे पर अप्लाई करना बेहद ही आसान है।
इस लेख में आपको मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही आपको इसके लगाने का तरीका भी बताया गया है।
मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई के फेसपैक से होने वाले फायदे - Benefits Of Multani Mitti And Vitamin E Face Pack In Hindi
चेहरे का ऑयल करे बैलेंस
मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई का फेसपैक चेहरे के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने का काम करता है। धूप में कई बार त्वचा ऑयली हो जाती है। जिसकी वजह से कील मुंहासे और चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते हैं। इस समस्या में आप मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा का पीएच लेवल भी बैलेंस होता है।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
त्वचा को मुलायम बनाने के लिए
मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई का फेसपैक त्वचा को मुलायम बनाने में सहायक होता है। धूप, धूल और प्रदूषण की वजह से खराब हुई त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई का फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेसपैक से त्वचा में गुलाबी निखार आता है। लेकिन आपको त्वचा को धूप से बचाने की आवश्यकता होती है।
चेहरे के दाग धब्बे हटाने में मददगार
मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई का फेसपैक चेहरे से दाग धब्बे हटाने में सक्रिय भूमिका निभाता है। आपको बता दें कि विटामिन ई में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करते हैं और स्किन बेदाग बनाते हैं। इस फेसपैक के नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आने लगता है।
चमकदार त्वचा प्रदान करता है फेसपैक
ये फेसफैक आपको नैचुरली तरीके से निखार प्रदान करता है। धूप की वजह से चेहरे की त्वचा काली हो जाती है, जब आप मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई से बने फेसपैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा का कालापन दूर होने लगता है और चेहरे में चमक आने लगती है।
झाइयों को करें दूर
इस फेसपैक से आप अपने चेहरे की झाइयों को भी दूर कर सकते हैं। दरअसल कई बार बाजार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से आपके चेहरे पर झाइयां होने लगती है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई के फेसपैक का सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : पपीते के गूदे में मिलाकर लगाएं शहद, चेहरे को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
मुल्तानी मिट्टी और विटामिन ई का फैसपैक कैसे उपयोग करें - How To Use Multani Mitti And Vitamin E Face Pack In Hindi
- इस फेसपैक को बनाने के लिए करीब दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लें।
- इसके बाद आप इस मिट्टी को करीब दो चम्मच गुलाब जल से भिगो दें।
- इसे पेस्ट बनाने के लिए ऊपर से आवश्यकता अनुसार पानी मिलाएं।
- इसके बाद इस पेस्ट में एक विटामिन ई की कैप्सूल खोलकर डाल दें।
- इसे मिक्स करें और करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं।
- कुछ देर बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।