
Tea Tree Oil and Rose Water For Acne : प्रदूषण और गंदगी की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही, गंदगी की वजह से त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। पोर्स बंद होने के कारण त्वचा में मुंहासे और झाइयों की समस्या भी होने लगती हैं। इसके अलावा डाइट में पर्याप्त पोषण न लेने की वजह से भी त्वचा में कई तरह की समस्याएं होने लगती है। वैसे तो बाजार में त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक कैमिकल त्वचा को डैमेज करने का काम करते हैं। इस वजह से आपको त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए नैचुरल चीजों का उपयोग करना चाहिए। त्वचा पर होने वाले मुंहासों को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल और गुलाब जल का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एंटी बैक्टीरिल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा से इंफेक्शन को दूर करने के साथ ही मुंहासे होने की संभावना को कम करते हैं। टी ट्री ऑयल मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। इसके साथ ही, सूजन को कम करने और रोम छिद्रों को खोलने में सहायक होता है। इस लेख में आपको टी ट्री ऑयल और गुलाब जल से मुंहासों को दूर करने का तरीका बताया गया है।
मुंहासों के लिए टी ट्री ऑयल और गुलाब जल का उपयोग कैसे करें? How To Make Tea Tree Oil and Rose Water Face Pack For Acne in Hindi
मुंहासे की समस्या को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल और गुलाब जल के मिश्रण से एक पैक तैयार कर सकते हैं। इस पैक को चेहरे पर लगाने से आपको मुंहासों की समस्या में आराम मिलता है।
आवश्यक चीजें
- टी ट्री ऑयल - करीब एक चम्मच
- गुलाब जल - आधा चम्मच
- एलोवेरा जेल - करीब आधा चम्मच
पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में टी ट्री ऑयल लें। इस ऑयल में गुलाब जल को मिलाकर मिक्स कर लें। इसके बाद आप एलोवेरा जेल को पैक में मिलाते हुए अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका फेस पैक तैयार है।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में सन टैन से बचना है, तो सनस्क्रीन लगाते समय न करें ये 5 गलतियां
मुंहासों पर टी ट्री ऑयल और गुलाब जल कैसे लगाएं? How To Apply Tea Tree Oil And Rose Water In Acne In Hindi
इस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे की गंदगी और मेकअप को साफ कर लें। इसके लिए आप चेहरे को धोएं और उसे तौलिए से सूखा लें। इसके बाद तैयार पैक को कॉटन बॉल से मुंहासे वाली जगह पर लगाएं। इस पैक की एक पतली लेयर को फेस पर अप्लाई करें। पैक को लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि यह चेहरे पर ज्यादा न लगे।
इसके बाद पैक को करीब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। जब पैक हल्का सूख जाए या 20 मिनट बाद आप इसे गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद मॉइस्चराइजर का उपयोग अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें : ऑलिव ऑयल और सेब के सिरके से चमकाएं अपना चेहरा, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
मुंहासों को दूर करने के लिए आप टी ट्री ऑयल और गुलाब जल के पैक को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि इस पैक से आपको कोई परेशानी हो तो इसका उपयोग कुछ समय के लिए बंद कर दें।