चेहरे पर लगाएं केले की प्यूरी का फेस पैक, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

Benefits of Banana Puree Face Pack: केले की प्यूरी में पोटेशियम पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखता है।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Mar 03, 2023 21:09 IST
चेहरे पर लगाएं केले की प्यूरी का फेस पैक, स्किन को मिलेंगे कई फायदे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Benefits of Banana Puree Face Pack: केला सेहत के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। रोजाना डाइट में सिर्फ एक केले को शामिल करके कई बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है। केला जितना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, केले में कैरोटीन, विटामिन ई, बी1, बी और सी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को जवां और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। हालांकि केले को चेहरे पर लगाना बहुत मुश्किल काम होता है। ऐसे में आज हम आपको केले की प्यूरी के एक स्पेशल पैक के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैक को लगाने से न सिर्फ चेहरे का खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा बल्कि एक्ने, पिंपल्स मास्क से भी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं चेहरे के लिए केले की प्यूरी का फेस पैक कैसे बनाएं और इससे स्किन को क्या फायदे मिलते हैं। 

कैसे बनाएं केले की प्यूरी का फेस पैक?

केले की प्यूरी का फेस पैक बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री

  • केले की प्यूरी - 4 से 5 चम्मच
  • पपीता - 2 चम्मच (मैश किया हुआ)
  • मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
  • गुलाब जल - 1 चम्मच

benefits of Banana puree Face pack in Hindi

बनाने की विधि

  • सबसे पहले केले की प्यूरी को एक बड़े बाउल में निकालकर अलग कर लें। 
  • अब केले की प्यूरी में मैश किया हुआ पपीता अच्छे से मिला लें। 
  • अगर आपको पपीते और केले की प्यूरी मिलाने में किसी तरह की परेशानी आती है तो इसे मिक्सी में भी पीसा जा सकता है। 
  • इसके बाद पपीते और केले में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच गुलाब जल डालें। 
  • इन सभी चीजों को एक साथ तब तक मिलाएं जब तक की एक पेस्ट के तौर पर तैयार न हो जाए।
  • अब चेहरे को क्लेंजर या फेशवॉश से अच्छे से क्लीन कर लें। 
  • अब केले की प्यूरी के फेस पैक को पूरे चेहरे पर ईवन तरीके से लगाएं।
  • इस फेस पैक चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • जब फेस पैक सूख जाए तो पानी से चेहरा धो लें।
  • आप सप्‍ताह में एक या दो बार इस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं।

चेहरे पर केले की प्यूरी का फेस पैक लगाने के फायदे - Benefits of Banana Puree Face Pack

केला चेहरे पर बनने वाले एक्सट्रा ऑयल और सीबम को बनने से रोकता है, जिससे स्किन पर होने वाले पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। ऑयली स्किन वाले लोगों को केले की प्यूरी के फेस पैक में नींबू मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है। 

केले में मौजूद पोषक तत्व उम्र के साथ चेहरे पर होने वाली झुर्रियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर झुर्रियां होती हैं उन्हें केले के साथ शहद मिलाकर लगाने की सलाह दी जाती है।

केले में विटामिन और पोटेशियम पाया जाता है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। स्किन के हाइड्रेट रहने से त्वचा पर निखार आता है। 

केले की प्यूरी का फेस पैक लगाने से चेहरे की डलनेस दूर होती है। साथ ही स्किन पर होने वाली डार्कनेस को भी खत्म करने में मदद मिलती है।

Pic Credit: Freepik.com

 
Disclaimer