Are Alcohol Based Skin Care Products Safe for Skin in Hindi: त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आपको स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। एक अच्छा स्किन केयर आपकी त्वचा को न केवल हेल्दी बल्कि, सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने में भी मददगार होता है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने के साथ-साथ स्किन को टाइट बनाने में भी एक अच्छा स्किन केयर अहम भूमिका निभाता है। आपने सुना होगा कि अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना नुकसानदायक होता है। लेकिन, यह भी सही है कि बहुत सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स ऐसे हैं, जिनमें अल्कोहल पाया जाता है।
क्या आप भी अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। हालांकि, कुछ मामलों में इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित हो सकता है तो कुछ लोगों को इससे नुकसान भी पहुंच सकता है। आइये राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स सेफ होते हैं या नहीं? (Is Alcohol Safe in Skincare Products in Hindi) -
क्या स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना सेफ होता है?
डॉ. करुणा के मुताबिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स हर किसी की अपनी स्किन टाइप पर निर्भर करता है। हो सकता है कि कुछ लोगों के लिए अल्कोहल वाले स्किन केयर फायदेमंद हों, लेकिन ऐसा जरूरू नहीं कि यह सभी की स्किन पर बेहतर काम करे। आमतौर पर अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है। यह तबतक आपके लिए नुकसानदायक नहीं है जब तक कि इन प्रोडक्ट्स में अल्कोहल की मात्रा कम हो। ज्यादा अल्कोहल कंटेंट रखने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। आजकल टोनर और मॉइश्चुराइजर से लेकर कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें अल्कोहल की मात्रा होती है।
प्रोडक्ट्स में जरूर चेक करें अल्कोहल की मात्रा
स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदने से पहले बेहतर रहेगा कि आप न केवल अपने स्किन टाइप का पता लगाएं, बल्कि प्रोडक्ट में कितने प्रतिशत अल्कोहल है यह भी जान लें। 20 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए हानिकारक (Side Effects of Using Alcohol Based SkinCare) हो सकते हैं। इसलिए इन्हें खरीदने से पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें। कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनका प्रोडक्ट अल्कोहल फ्री है, लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है। अगर आप लंबे समय से अल्कोहल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
इसे भी पढ़ें - ये हैं डेली स्किन केयर रूटीन के 5 जरूरी स्टेप्स, त्वचा जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए करें फॉलो
अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के नुकसान
- अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको कई बार एग्जिमा के साथ-साथ प्रीमैच्योर एजिंग की भी समस्या हो सकती है।
- इससे कई बार त्वचा के रोमछिद्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा ज्यादा संवेदनशील भी हो सकती है।
- इसका इस्तेमाल करने से कुछ मामलों में त्वचा पर खुजली, चिड़चिड़ापन होने के साथ ही सूजन भी आ सकती है।
- ऐसे में आपकी त्वचा पर लालिमा भी आ सकती है।