ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है। यह एक प्रकार का हाई सॉल्यूबल वाटर होता है, जो गन्ने के रस में पाया जाता है। यह कलरलेस होता है साथ ही इसमें किसी प्रकार की सुगंध नहीं होती है। इसे त्वचा पर लगाने से डेड स्किन सेल्स का सफाया होता है साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है। इसका इस्तेलाम फेसवॉश के रूप में भी किया जाता है। आइये स्किन की डॉ. निधि सावंत से जानते हैं ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल किसे करना चाहिए?
पिगमेंटेशन (Pigmentation)
पिगमेंटेशन से जूझ रहे लोग ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रभावित हिस्से पर ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन या भूरे रंग की समस्या से आराम मिलता है। इसके लिए हल्के हाथों से इस एसिड लगाएं। इससे काफी राहत मिलती है।
टॉप स्टोरीज़
स्किन के कलर को सुधारे (Improves Skin Texture)
ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल करने से स्किन एक्सफोलिएट होती है साथ ही साथ स्किन टेक्चर में भी सुधार होता है। यह डेड स्किन सेल्स का सफाया करके त्वचा के कलर को निखारता है। इसे लगाने से चेहरे का दबा हुआ रंग धीरे-धीरे निखरने लगता है कलर टेक्चर में बदलाव महसूस होता है।
View this post on Instagram
ड्राई स्किन (Dry Skin)
अगर आप ड्राई स्किन से परेशान हैं तो ऐसे में ग्लाइकोलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एसिड को लगाने से त्वचा मॉइश्चुराइज होती है साथ ही साथ त्वचा के अवशोषित होने की क्षमता भी बढ़ती है। इसे लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है।
रिंकल्स के लिए फायदेमंद (Wrinkles)
अगर आप फाइन लाइन्स या फिर रिंकल्स से परेशान हैं तो इस एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से त्वचा पर हायलूरिक एसिड बैलेंस रहता है और त्वचा मॉइश्चुराइज रहती है, जिससे फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या कम होती है।
इसे भी पढ़ें - स्किन के लिए एजेलिक एसिड के फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
एंटी एजिंग (Anti Aging)
अगर आप कम उम्र में ही ज्यादा के दिखने लगे हैं तो ऐसे में इस एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिसे लगाने से त्वचा पर कोलेजन और प्रोटीन का उत्पादन बढ़ता है, जिससे एजिंग के लक्षण कम होते हैं।