Doctor Verified

आप भी गालों में फिलर्स करवाना चाहती हैं, तो जरूर जान लें इसके नुकसान

Side Effects Of Fillers In Cheeks In Hindi: अगर चीक फिलर्स गलत तरीके से हो जाए, तो इसके कई गंभीर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें-
  • SHARE
  • FOLLOW
आप भी गालों में फिलर्स करवाना चाहती हैं, तो जरूर जान लें इसके नुकसान


Side Effects Of Fillers In Cheeks In Hindi: हाल के दिनों में आपने कई महिला सेलेब्स को देखा होगा कि वे चीक फिलर्स करवाती हैं। यह एक तरह का नॉन-सर्जिकल कॉस्मेटिक प्रकिया है। इस प्रक्रिया के जरिए गालों के फिल किया जाता है, जिससे चीकबोन्स और आसपास के हिस्से का लुक चेंज हो जाता है। चीक फिलर्स में एक विशेष किस्म का सब्सटेंस यूज किया जाता है, जिसे इंजेक्शन के जरिए लगाया जाता है। चीक फिलर की मदद से स्किन हाइड्रेटेड होती है और यह स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम भी करता है। यूं तो चीक फिलर्स इन दिनों काफी ट्रेंड में है और ज्यादातर लड़कियां अपने लुक्स को एन्हैंस करने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि क्या चीक फिलर्स का कोई साइड इफेक्ट याना नुकसान भी हैं? क्या साइड इफेक्ट शॉर्ट टर्म में नजर आते हैं या लॉन्ग टर्म में भी यह परेशान कर सकता है? आइए, जानते हैं दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।

चीक फिलर्स के नुकसान- Side Effects Of Fillers In Cheeks In Hindi

side effects of fillers in cheeks 01

सामान्य नुकसान- Common Side Effects Of Fillers In Cheeks In Hindi

ध्यान रखें कि चीक फिलर्स के अलग-अलग तरह के नुकसान हो सकते हैं। अभी हम इसके सामान्य नुकसानों के बारे में जानेंगे-

  • चीक फिलर्स करवाने की वजह से त्वचा नीली पड़ सकती है। यह ठीक ऐसा है कि स्किन कटती नहीं है, लेकिन त्वचा के अंदर ही खून निकलता है, जिससे प्रभावित हिस्सा लाल या नीला पड़ जाता है।
  • चीक फिलर्स करवाने की वजह से कई बार गाल में सूजन हो जाती है। हालांकि, यह सूजन महज 24 से 72 घंटे तक रहती है। इसके बाद यह अपने आप ठीक हो जाती है।
  • चीक फिलर्स की वजह से त्वचा में खुजली और रेडनसे की दिक्कत भी देखने को मिल सकती है। यह भी एक सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ घंटों से लेकर सप्ताह भर में ठीक हो जाती है। आमतौर पर चीक फिलर्स के तुरंत बाद व्यक्ति को इचिंग की समस्या शुरू हो सकती है। लेकिन, यह चिंता का विषय नहीं है। कुछ मामलों में व्यक्ति को चीक फिलर्स के बाद दर्द का अहसास भी होता है। अगर दर्द असहनीय हो, तो बेहतर होगा कि आप अपने एक्सपर्ट को बताएं।

असामान्य नुकसान- Uncommon Side Effects Of Fillers In Cheeks In Hindi

चीक फिलर्स के बाद कुछ ऐसे नुकसान भी हो सकते हैं, जो कि असामान्य है। ऐसा सबके साथ नहीं होता है, इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में कॉन्शस रहें, जैसे-

चीक फिलर्स के बाद फिलर लीक भी हो सकता है। वैसे इस तरह की समस्या असामान्य होती है यानी कम देखने को मिलती है। फिर भी अगर किसी के साथ यह समस्या हो, तो उन्हें इस मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसके गंभीर नतीजे दिखते हैं। जैसे चीक फिलर्स के बाद अगर लीकेज हो जाए, तो इंफेक्शन, एलर्जी, सुन्नपन, सूजन, स्किन डैमेज और त्वचा की रंगत बदलना  जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

चीक फिलर्स की वजह से वेन्स या आर्टरीज में चोट लग सकती है। इस प्रक्रिया के दौरान इंजेक्शन लगाया जाता है। कई बार त्वचा के अंदर इंजेक्शन की वजह से ब्लड वेसल्स दब जाती हैं, जिससे वेन्स डैमेज हो सकती हैं।

अगर किसी कारणवश चीक फिलर्स गलत तरीके से हो जाए, तो इस स्थिति में टिश्यू स्थाई रूप से डैमेज हो सकते हैं। यह भी एक अनकॉमन साइड इफेक्ट है। मगर चीक फिलर्स करवाने पर इसके होने की आशंका भी रहती है।

एक्सपर्ट की सलाह

ऐसा नहीं है कि चीक फिलर्स के सिर्फ नुकसान ही हैं। हां, अगर सावधानी पूर्वक इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाए, तो व्यक्ति चीक फिलर्स करवाने के बाद संतुष्टि महसूस करता है। लेकिन, हमेशा प्रोफेशनल की ही मदद लेनी चाहिए, ताकि इसके फायदे मिल सके।

All Image Credit: Freepik

Read Next

आपके पास भी है पेट एनिमल? जानें क्या वाकई जानवरों के बालों से बढ़ता है अस्थमा का जोखिम

Disclaimer