मुंहासों के निशान से हैं परेशान? लगाएं चावल से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा

Rice Face Mask For Acne Scars: दाग-धब्बों को कम करने के लिए चावल से बने इन फेस मास्क को हफ्ते में 1 बार लगाया जा सकता हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुंहासों के निशान से हैं परेशान? लगाएं चावल से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा

Rice Face Mask For Acne Scars: चमकदार चेहरा हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई बार खराब लाइफस्टाइल, हार्मोन असंतुलन और ज्यादा प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। पिंपल्स, तो समय के साथ चले जाते हैं लेकिन कई बार पिंपल्स के बाद होने वाले दाग-धब्बे सालों तक स्किन से नहीं जाते हैं। ऐसे में बहुत से लोग ये निशान हटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में चेहरे से मुहांसों के निशान को कम करने के लिए किचन में मौजूद चावल की मदद ली जा सकती हैं। चावल सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन और फाइबर स्किन को पोषण देने के साथ एजिंग के साइन को भी धीमा करते है। इसमें मौजूद एंटी-इन्फ़्लेमटेरी प्रॉपर्टीज टैनिंग से भी बचाती हैं और दाग-धब्बों को दूर करती हैं। आइए जानते हैं मुंहासे के निशान कम करने के लिए घर पर कैसे बनाएं चावल के फेस मास्क।

1. चावल और एलोवेरा का मास्क

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

1 चम्मच- एलोवेरा

चावल और एलोवेरा का मास्क बनाने का तरीका

चावल और एलोवेरा का मास्क बनाने के लिए चावल को पीस कर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एलोवेरा को मिक्स करके मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क स्किन को पोषण देता है, दाग-धब्बे कम करता हैं और एजिंग के लक्षणों को धीमा करता है।

face mask

2. चावल का आटा और विटामिन ई कैप्सूल का मास्क 

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

2 चम्मच- कच्चा दूध

1- विटामिन कैप्सूल

चावल का आटा और विटामिन ई कैप्सूल बनाने का तरीका

चावल का आटा और विटामिन ई कैप्सूल का मास्क बनाने के लिए सभी चीज को मिलाकर मिश्रण तैयार करें।अब इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मिश्रण दाग-धब्बों को कम करने के साथ चेहरे को चमकदार भी बनाता है।

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन वाले लोग लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, दूर होगा चेहरे का चिपचिपापन

3. चावल का आटा और हल्दी का मास्क

सामग्री

2 चम्मच- चावल का आटा

1/4 चौथाई चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- मलाई

चावल का आटा और हल्दी का मास्क बनाने का तरीका

चावल का आटा और हल्दी का मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। चेहरे को पानी से वॉश करें। यह मास्क चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे कम होने के साथ चेहरा मुलायम बनता है।

मुंहासे के निशान कम करने के लिए चावल के फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

ऑयली स्किन वाले लोग लगाएं पपीते से बने ये 4 फेस पैक, दूर होगा चेहरे का चिपचिपापन

Disclaimer