
Onion For Dark Spots In Hindi: चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे आपकी सुंदरता को बहुत प्रभावित करते हैं। हम सभी की यह चाहत होती है, कि हमारे पास एक साफ, दमकती त्वचा हो। लेकिन फिर धूल-मिट्टी, प्रदूषण और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के प्रयोग के कारण हम सभी आए दिन त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करते हैं, जैसे एलर्जी, कील-मुहांसे और चकत्ते आदि। कई बार एलर्जी के कारण हम त्वचा को खुजला-खुजला कर काफी नुकसान पहुंचाते देते हैं, इसके अलावा मुंहासों के कारण भी त्वचा पर घाव हो जाते हैं, जो ठीक होने के बाद काले निशान छोड़ जाते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए काफी कुछ ट्राई करते हैं, चाहे फिर वो घरेलू नुस्खे हों या महंगी क्रीम और अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स। जिनके प्रयोग से कुछ लोगों को तो लाभ मिलता है, लेकिन सभी को नहीं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर प्याज का प्रयोग करें, तो जल्द चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं और साफ-निखरी त्वचा पा सकते हैं? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! दरअसल, प्याज में कई औषधीय गुण होते हैं। यह चेहरे की गहराई से सफाई, बैक्टीरिया और फंगस को साफ करने में भी बहुत प्रभावी है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह चेहरे की रंगत में सुधार कर अनईवन स्किन की समस्या दूर करती है। अब सवाल यह उठता है कि दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप प्याज का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? इस लेख में हम आपको इसके 3 आसान तरीके बता रहे हैं।
प्याज से चेहरे के दाग-धब्बे हटाने का तरीका- Ways To Use Onion To Remove Dark Spots In Hindi
1. प्याज और लहसुन पेस्ट लगाएं
इसे बनाने के लिए आपको बस 1 प्याज और 1 लहसुन की कली लेनी है, फिर दोनों को एक मिक्सर में पीस लेना है। इस पेस्ट को दाग-धब्बे वाले हिस्से पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धोएं, जिससे कि इसकी गंध निकल जाए। रात में सोने से पहले इसे रोजाना लगाएं, लेकिन चेहरा सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लागाएं।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन वाले लगाएं नमक, नींबू और शहद से बना स्क्रब, आएगा निखार
2. प्याज, हल्दी और एलोवेरा लगाएं
आप तीनों ही सामग्रियों को मिक्स करके, इसका प्रयोग फेस पैक की तरह कर सकते हैं। आपको 1-2 चम्मच प्याज के पेस्ट में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें।
इसे भी पढें: ऑयली स्किन को और ऑयली बना देती हैं ये 3 चीजें, जानें क्या हैं ये और कैसे करें इनसे अपने स्किन का बचाव
3. प्याज का रस या पेस्ट सीधे चेहरे पर लगाएं
आप एक प्याज को पीसकर उसका पेस्ट को सीधे तौर पर भी दाग-धब्बों वाले हिस्से पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप चेहरा साफ करने के लिए प्याज के रस का प्रयोग कर सकते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करता है और गंदगी को भी साफ करता है। यह मुंहासे दूर करने में भी लाभकारी है।
All Image Source: Freepik