Papaya Face Packs For Oily Skin In Hindi: मानसून का सीजन ऑयली स्किन वालों के लिए काफी परेशानी भरा होता है। इस मौसम में उमस और पसीने के कारण चेहरे त्वचा में सीबम का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसकी वजह से त्वचा काफी चिपचिपी दिखाई देती है। इतना ही नहीं, ऑयली स्किन के कारण मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में अक्सर लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो लंबे समय में आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए पपीते से बना फेस पैक लगा सकते हैं। पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। पपीता चेहरे पर मौजूद डेड स्किन, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है। साथ ही, यह त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है। पपीते में पपैन मौजूद होता है, जो दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को मिटाने में काफी प्रभावी माना जाता है। नियमित रूप से चेहरे पर पपीते का फेस पैक लगाने से त्वचा साफ और ग्लोइंग बनती है। आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के लिए पपीते का फेस पैक बनाने के तरीके बता रहे हैं (Homemade papaya face pack for oily skin In Hindi) -
1. पपीता और बेसन फेस पैक
अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो आप पपीता और बेसन फेस पैक लगा सकते हैं। बेसन त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करता है। साथ ही, यह चेहरे से डेड स्किन और गंदगी को साफ करने में भी मदद करता है। वहीं, पपीता त्वचा पर सीबम के अतिरिक्त उत्पादन को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका उपयोग कर सकते हैं।
2. पपीता और दही फेस पैक
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप पपीता और दही फेस पैक भी लगा सकते हैं। यह न सिर्फ चेहरे से एक्सट्रा ऑयल को हटाता है, बल्कि त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 1 चम्मच दही और नींबू का रस मिलाएं। इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद अपने फेस पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की रंगत निखारने के लिए इन 4 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल
3. पपीता और नींबू का फेस पैक
ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए पपीता और नींबू का फेस पैक भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ ऑयली स्किन से छुटकारा मिलेगा, बल्कि त्वचा की रंगत भी साफ होगी।
4. पपीता और चंदन फेस पैक
ऑयली स्किन वाले लोग अपने चेहरे पर पपीता और चंदन पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच शहद और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटेगा, बल्कि रंगत में भी सुधार होगा।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे दूर होगी त्वचा की चिपचिपाहट
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप पपीते से बने ये 4 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन या, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।