How To Use Aloe Vera For Oily Skin In Hindi: गर्मियां आते ही त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। मौसम में उमस और तेज धूप का हमारी त्वचा पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए गर्मी के मौसम में त्वचा की खास देखभाल करनी पड़ती है। खासतौर पर, ऑयली स्किन वाले लोगों की समस्या काफी बढ़ जाती है। गर्मियों में ज्यादा पसीना और तेल निकलने के कारण चेहरा चिपचिपा नजर आने लगता है। अधिकतर ऑयली स्किन वाले लोगों की यह शिकायत होती है कि फेस वॉश करने के बाद भी उनकी त्वचा का चिपचिपा पन दूर नहीं होता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को पिंपल, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। अक्सर लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए महंगे फेश वॉश और क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक मौजूद होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में ऑयली स्किन की परेशानियों को कम करने के लिए एलोवेरा का प्रयोग काफी लाभकारी हो सकता है। जी हां, एलोवेरा जेल त्वचा के लिए एक नैचुरल एस्ट्रिजेंट के रूप में काम करता है। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और रोम छिद्रों को भी टाइट करता है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासे होने से रोकते हैं। एलोवेरा त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऑयली स्किन पर एलोवेरा कैसे लगाएं? एलोवेरा का इस्तेमाल ऑयली स्किन के लिए कई तरीकों से किया जा सकता है। आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन पर एलोवेरा को इस्तेमाल करने के 4 तरीके बता रहे हैं-
ऑयली स्किन पर एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Aloe Vera For Oily Skin In Hindi
एलोवेरा और नींबू
ऑयली स्किन पर आप एलोवेरा जेल और नींबू को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब अपने फेस को साफ करें और इस मिश्रण को लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। एलोवेरा जेल और नींबू का रस चेहरे पर मौजूद गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने में मदद करेंगे। इससे दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को हटाने में भी मदद मिलेगी।
एलोवेरा और ग्लिसरीन
एलोवेरा में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से ऑयली स्किन की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। यह त्वचा में सीबम के अत्यधिक उत्पादन को रोकने में मदद करता है। साथ ही, ओपन पोर्स की समस्या को भी दूर करता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें आधा ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब चेहरे को क्लीन करें और कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
एलोवेरा और खीरा
ऑयली स्किन के लिए एलोवेरा और खीरा, दोनों ही काफी फायदेमंद होते हैं। ये दोनों ही अच्छे एस्ट्रिजेंट हैं, जो सीबम सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। एलोवेरा और खीरा रोम छिद्रों को साफ करने के और टाइट करने में मदद करते हैं। खीरा त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, जबकि एलोवेरा स्किन को हील होने में मदद करता है। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच खीरे का गूदा मिला लें। फेस को क्लीन करें और कॉटन की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और शहद, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे
एलोवेरा और नीम
अगर आपकी स्किन ऑयली है या मुंहासों की समस्या है, तो आप एलोवेरा और नीम लगा सकते हैं। एलोवेरा और नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नीम के पत्तों को धो लें और पीसकर पेस्ट बना लें। अब एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और नीम के पत्तों के पेस्ट को डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपन चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा फेस पैक, साफ होगी त्वचा की रंगत
ऑयली स्किन वाले लोग इन 4 तरीकों से एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो पैच टेस्ट अवश्य करें।