चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और शहद, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

Benefits Of Aloe Vera And Honey For Face: चेहरे पर एलोवेरा जेल और शहद लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जानें तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Mar 09, 2023 15:37 IST
चेहरे पर लगाएं एलोवेरा और शहद, मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Benefits Of Aloe Vera And Honey For Face In Hindi: एलोवेरा और शहद, दोनों ही त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। आप इन दोनों के मिश्रण का इस्तेमाल त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं। एलोवेरा में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भी भरपूर होता है। वहीं, शहद त्वचा के मॉइश्चराइज करता है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चेहरे के कील-मुंहासों और पिगमेंटेशन को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा और शहद का फेस पैक लगाने से त्वचा साफ और मुलायम बनती है। साथ ही, त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। आइए, चेहरे पर एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं -

चेहरे पर एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे - Benefits Of Aloe Vera And Honey For Face In Hindi

त्वचा की सफाई होती है

एलोवेरा और शहद चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में फायदेमंद है। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं, शहद त्वचा की गहराई से सफाई करता है। इन दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। 

त्वचा का ग्लो बढ़ता है

एलोवेरा और शहद में सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। इन दोनों का मिश्रण लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा रिलैक्स होती है। इससे आपके चेहरे की चमक भी बढ़ती है।

Chehre-Par-Aloevera-Shahad-Lagane-Ke-Fayde

कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता है

एलोवेरा और शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। ये मुंहासों और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करते हैं। इस मिश्रण के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा अतिरिक्त तेल और गंदगी साफ होती है। 

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा

एजिंग के लक्षण कम होते हैं

एलोवेरा और शहद, दोनों ही एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होते हैं। ये झुर्रियों, फाइन लाइन्स और रोम छिद्रों को कम करने में मदद करते हैं। एलोवेरा और शहद का फेस पैक लगाने से त्वचा खूबसूरत और जवां नजर आती है। 

त्वचा की रंगत में सुधार होता है

एलोवेरा जेल त्वचा में मेलेनिन की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है। वहीं, शहद त्वचा को पोषण और नमी देकर चेहरे का निखार बढ़ाने में मदद करता है। चेहरे पर एलोवेरा और शहद लगाने से दाग-धब्बों, सनबर्न और पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा का कालापन दूर होता है और आपको दमकती त्वचा मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा से फेस क्लीनअप कैसे करें? जानें 4 आसान स्टेप्स

चेहरे पर एलोवेरा और शहद कैसे लगाएं- How To Use Aloe Vera And Honey On Face In Hindi

आप चेहरे पर एलोवेरा और शहद का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। आप चाहें तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी डाल सकते हैं। इन सभी चीजों को अच्छी से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगाने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।

Disclaimer