ऑयली स्किन है तो निखार बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, चिपचिपाहट भी होगी कम

How To Care Oily Skin: ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर चिकनाहट बहुत ज्यादा नजर आने लगती है। इसके कारण स्किन डल लगने लगती है। जानें इस समस्या से कैसे डील कैसे करें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन है तो निखार बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, चिपचिपाहट भी होगी कम


How To Remove Oil From Skin Naturally: त्वचा की देखभाल स्किन टाइप से मुताबिक करना ज्यादा बेहतर होता है। इससे स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है। इसी तरह ऑयली स्किन को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके चेहरे पर पर हमेशा चिकनाहट नजर आने लगती है। ज्यादा ऑयल होने के कारण स्किन डल और डार्क भी नजर आने लगती है। इतना ही नहीं, ज्यादा चिकनाहट होने के कारण त्वचा से निखार भी कम होने लगता है। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करते हैं, तो आपको इससे डील करने में मदद मिल सकती है। तो चलिए इस लेख में जानें ऑयली स्किन से डील करने के कुछ टिप्स।

oily skin

ऑयली स्किन पर निखार बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स- Tips To Maintain Glow If You Have Oily Skin

दिन में दो बार क्लींजिंग करें- Two Times Cleansing 

ऑयली स्किन होने के कारण कुछ लोग दिन में कई बार फेस वॉश करते हैं। लेकिन ऐसा करने से स्किन ड्राई हो जाती है और चेहरे पर ज्यादा ऑयल आने लगता है।  इसलिए दिन में दो बार में ज्यादा क्लींजिंग नहीं करना चाहिए। सुबह क्लींजिंग के बाद सीधा रात को सोने से पहले क्लींजिंग करना चाहिए। 

लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें- Use Light Moisturizer 

मॉइस्चराइजर करना हर स्किन टाइप के लिए जरूरी है। लेकिन अगर आप ज्यादा हैवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी स्किन पर ज्यादा ऑयल आ सकता है। इसके कारण आपकी स्किन ज्यादा डल और डार्क नजर आ सकती है। इसलिए स्किन के लिए जेल बेस्ड या लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की देखभाल का सही तरीका क्या है? जानें 5 टिप्स

क्ले मास्क इस्तेमाल करें- Use Clay Mask

त्वचा में ऑयल कंट्रोल रखने के लिए आप क्ले मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे  स्किन पर ऑयल बैलेंस रहता है और स्किन भी ग्लो करती है। क्ले मास्क लगाने से स्किन हाइड्रेट भी रहती है। 

वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करें- Use Water Based Sunscreen 

स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए सनस्क्रीन इस्तेमाल करना जरूरी है। ऑयली स्किन पर हैवी और क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन लगाने से स्किन डल और डार्क नजर आ सकती है। इसके कारण स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल भी प्रड्यूज होता है। इसलिए ऑयली स्किन के लिए हमेशा वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन इस्तेमाल करनी चाहिए। इसकी जगह आप जेल बेस्ड सनस्क्रीन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे स्किन पर ग्लो बना रहेगा। 

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान? छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय

ज्यादा स्क्रब न करें

ज्यादा स्क्रब करने के कारण आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। इससे ऑयल ग्लैंड ज्यादा ऑयल प्रड्यूज करने लगते हैं। इसके कारण स्किन ज्यादा डल और चिपचिपी नजर आने लगती है। इसलिए ऑयली स्किन पर सप्ताह में दो बार से ज्यादा स्क्रब नहीं करना चाहिए। इससे स्किन क्लीन और बैलेंस दोनों रहती है। 

इन टिप्स के जरिए आप ऑयली स्किन पर भी निखार बनाए रख सकते हैं। साथ ही कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट एक्सपर्ट की सलाह से बिना न खरीदें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

वेलेंटाइन स्पेशल: स्टीम फेशियल कर रही हैं तो पानी में मिलाएं ये 4 हर्ब्स, मिलेगा नेचुरल निखार

Disclaimer