
Ways To Take Care Of Oily Skin In Summers: गर्मियां आते ही स्किन पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं और जब बात ऑयली स्किन की आती है, तो गर्मियों के मौसम में इस स्किन टाइप वाले लोगों को इसका ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। गर्मियों में स्किन वैसे ही चिपचिपी रहती है। जरा सी देर धूप में रहने से स्किन टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है। इस मौसम में ऑयली स्किन के कारण मुंहासे बढ़ जाते हैं और पोर्स के बंद होने के कारण ब्लैकहेड्स भी। कई बार ऑयली स्किन से गर्मियों में ग्लो भी कम हो जाता है। ऐसे में इस समय स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। कई लोग गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऑयली स्किन की समस्या फिर भी कई बार बनी रहती है। ऐसे में लोग बाहर जाने से बचते हैं। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें और जिसके बाद बेझिझक होकर बाहर भी घूमा जा सकता है। आइए जानते हैं गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल कैसे करें।
मॉइश्चराइजिंग
जी हां, गर्मियों में स्किन को मॉइश्चराइजर की आवश्यकता होती है। त्वचा को मॉइश्चराइज करने से त्वचा को पोषण मिलता है और वह डैमेज होने से बचती है। गर्मियों में ऑयली स्किन पर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें या जैल बेस्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
गर्मियों में हर त्वचा टाइप के लिए सनस्क्रीन आवश्यक होता है। सनस्क्रीन के इस्तेमाल से त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाव होता है। जिससे टैनिंग से बचाव होता है। ऑयली स्किन पर वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और साथ ही ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। जिससे त्वचा पर फ्री रेडिकल्स से भी बचाव हो सकें।
जल्दी-जल्दी फेस वॉश न करें
गर्मियों में कई लोग ऑयली स्किन की देखभाल के नाम पर हर थोड़ी देर में फेस वॉश करते रहते है, जो कि स्किन के लिए हानिकारक होता है क्योंकि ज्यादा फेस वॉश करने से चेहरा नमी खो देता है। जिससे स्किन ड्राई बनती है। कई बार चेहरा बार-बार धोने के बाद त्वचा तैलीय हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- काला नमक होता है कई गुणों से भरपूर, जानें इसे खाने से सेहत को मिलने वाले 5 फायदे
फेस मास्क
गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए फेस मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्किन से अधिक ऑयल को कम करने के लिए चंदन और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। ये त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को सोख लेता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।
स्क्रबिंग
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए स्क्रबिंग करना भी बेहद आवश्यक होता है क्योंकि स्क्रबिंग करने से त्वचा से ब्लैक हेड्स साफ होते है और त्वचा ग्लोइंग बनती है। स्क्रबिंग करने के बाद त्वचा पर फेस मास्क का प्रयोग करें। स्क्रबिंग करते समय ध्यान दें कि इसका रोज इस्तेमाल न करें।
गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik