Right Way of Shaving: कुछ महिलाओं के चेहरे पर काफी ज्यादा फेशियल हेयर होते हैं। इनके कारण चेहरे का निखार कम होने लगता है और चेहरा डल और डार्क नजर आने लगता है। ऐसे में अगर मेकअप किया जाए, तो इससे भी चेहरा खराब लग सकता है, क्योंकि फ्लालेस मेकअप के लिए चेहरा क्लीन होना जरूरी होता है। चेहरे का अनचाहे बाल चेहरे की रौनक कम करने लगते हैं, इसलिए इन्हें समय-समय पर क्लीन करना जरूरी है। ज्यादातर महिलाएं पार्लर ट्रीटमेंट के जरिये फेशियल हेयर रिमूव करवाती हैं। वहीं कुछ महिलाएं रेजर का इस्तेमाल करती हैं जो पूरी तरह सुरक्षित तो है, लेकिन ऐसे में कुछ सावधानियों की जरूरत होती है। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानें फेस शेविंग करने का सही तरीका।
फेशियल हेयर हटाने के लिए फेस शेविंग कैसे करें- How To Shave Facial Hair At Home
फेस क्लीन करें
चेहरे से अनचाहे बाल हटाने कर लिए त्वचा को पहले से क्लीन करना जरूरी है। इसके लिए स्किन केयर कुछ देर पहले ही कर लें। सबसे पहले चेहरे को किसी भी माइल्ड क्लींजर से क्लीन कर लें।
चेहरे को हाइड्रेट करें
क्लींजर के बाद चेहरे को टोनर की मदद से हाइड्रेट करें। जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो पाए और शेविंग करना आसान हो पाए। इसके साथ ही कोई बैक्टीरियल क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं जिससे स्किन अच्छे से हाइड्रेट हो पाए।
इसे भी पढ़े- चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए लगाएं आटा और चीनी का पेस्ट, जानें बनाने का तरीका
सेफ रेजर का इस्तेमाल करें
फेशियल हेयर हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। शेविंग के लिए फेस रेजर यानी पतले और छोटे रेजर का ही इस्तेमाल करें।
हल्के हाथों से शेव करें
त्वचा को जल्दबाजी में शेव करना चेहरे पर कट लगते या निशान बनने का कारण बन सकता है। इसलिए रेजर को क्लीन करके बालों की ग्रोथ की दिशा में ही शेव करना शुरू करें। इससे पहले चेहरे पर जेल की मोटी परत लगा लें, जिससे शेव करना आसान हो पाए।
त्वचा को टाइट रखें
बालों की दिशा में शेव करते हुए ध्यान रखें कि आप त्वचा को टाइट ही रखें। चेहरे को पकड़कर बालों की ग्रोथ की ओर शेव करें।
इसे भी पढ़े- मेकअप से भी छुपा सकते हैं चेहरे के अनचाहे बाल, जानें 5 ट्रिक्स
चेहरा मॉइस्चराइज करें
चेहरे को शेव करने के बाद अच्छे से क्लीन करें और मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और स्किन को हाइड्रेट करें।
इन सावधानियों का रखें ध्यान- Precautions Should Be Taken For Face Shaving
- ड्राई स्किन पर कभी भी शेविंग न करें, अन्यथा यह त्वचा के कटने या छीलने का कारण बन सकती है।
- शेविंग से पहले और बाद में त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें, जिससे त्वचा अच्छे से हाइड्रेट रहे।
- शेविंग के लिए पुराने रेजर का इस्तेमाल नहीं करें, अन्यथा यह त्वचा के संक्रमणों का कारण बन सकता है।