How To Use Turmeric For Hair Removal In Hindi: चेहरे पर अनचाहे बाल महिलाओं के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। शरीर में हार्मोनल बदलावों के कारण कई महिलाओं के चेहरे पर मोटे और घने बाल उगने लगते हैं। ये देखने में काफी गंदे लगते हैं और आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाऐं चेहरे पर ब्लीचिंग, वैक्सिंग या थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। आपको बता दें कि चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी एक बेहद कारगर घरेलू उपाय साबित हो सकता है। जी हां, हल्दी का इस्तेमाल करके आप फेशियल हेयर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। हल्दी में मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ अनचाहे बालों को रिमूव करने में मददगार साबित होते हैं, बल्कि त्वचा की रंगत को सुधारने का भी काम करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हल्दी से अनचाहे बाल कैसे हटाएं (Haldi Se Anchahe Baal Kaise Hataye)? तो चलिए, जानते हैं अनचाहे बालों को हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें (Turmeric Uses For Hair Removal) -
हल्दी से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं? - How To Use Turmeric For Hair Removal In Hindi
बेसन और हल्दी
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में दो चम्मच बेसन लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिला लें। इसे अच्छी तरह मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से चेहरे को धो लें। इससे चेहरे के अनचाहे बाल धीरे-धीरे हट जाएंगे।
हल्दी और एलोवेरा
हल्दी और एलोवेरा का मिश्रण चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप दो चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी और गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर जब सूख जाए, तो हल्के हाथों से मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम होगी। हल्दी और एलोवेरा से चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Papaya For Facial Hair: चेहरे के बाल हटाने के लिए फेशियल वैक्सिंग नहीं, इन तरीकों से ट्राई करें पपीता
हल्दी, दूध और चावल का आटा
चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव करने के लिए एक बाउल में 2-3 चम्मच चावल का आटा लें। इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच दूध मिलाएं। इसे मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। आप इसे पेस्ट को सप्ताह में 2-3 बार अप्लाई कर सकते हैं। इससे चेहरे के बाल धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे और त्वचा में निखार भी आएगा।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
इन तरीकों से हल्दी का इस्तेमाल करके आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है या आप त्वचा संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।