बहुत से लोग शेविंग करते समय सही रेजर का चुनाव नहीं करते हैं, जिससे रेजर बर्न, त्वचा पर जलन और खुजली आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अगर आप शेविंग करने जा रहे हैं तो रेजर का ध्यान रखें। जिससे त्वचा पर कट लगने से भी रोका जा सके। अगर आप अच्छे रेजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न केवल शेविंग अच्छी होगी बल्कि, त्वचा की समस्याओं से भी बचाव होगा। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जुश्या सरीन से जानते हैं शेविंग करने से पहले कैसा रेजर चुनना चाहिए।
रेजर बदलें
अगर आप शेविंग करते हैं और रेजर नहीं बदलते हैं तो इससे आपको त्वचा में खुजली होने के साथ ही साथ इंफेक्शन से भी बचाव होगा। अगर आप ब्लेड को 5-7 दिन तक इस्तेमाल कर चुके हैं तो इसके बाद रेजर को बदलना जरूरी हो जाता है। लंबे समय तक इसे इस्तेमाल करने से त्वचा पर गंदगी भी जम सकती है।
नहाने के बाद करें शेव
अगर आपको अच्छी और क्लीन शेव चाहिए तो इसके लिए नहाने के बाद शेविंग करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। दरअसल, नहाने के बाद त्वचा का ऑयल कम होता है, जिससे डेड स्किन सेल्स रेजर पर नहीं चिपकती हैं।
View this post on Instagram
रेजर सूखा रखें
शेविंग करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि रेजर सूखा हो। गीले रेजर को इस्तेमाल करने से आपको त्वचा पर कट लग सकता है। सूखे रेजर का इस्तेमाल करने से त्वचा पर बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं, जिससे इंफेक्शन होने का खतरा कम होता है।
सिंगल ब्लेड रेजर इस्तेमाल करें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सिंगल ब्लेड रेजर का इस्तेमाल करना डबल या फिर मल्टीपल ब्लेड रेजर के इस्तेमाल से बेहतर हो सकता है। सिंगल ब्लेड रेजर का इस्तेमाल करने से इनग्रोन हेयर से भी बचाव होता है।
इसे भी पढ़ें - आपका शेविंग रेजर आपको दे सकता है ये 5 रोग, जरूर बरतें ये सावधानियां
एक ही रेजर इस्तेमाल करने के नुकसान
एक ही रेजर का इस्तेमाल अगर लंबे समय तक किया जाए तो इससे बैक्टीरिया पनपने के साथ ही खुजली की भी समस्या बनी रह सकती है। इससे त्वचा पर रैशेज होने के साथ ही स्किन इरिटेशन भी हो सकती है।