क्लीन शेव चेहरे के लिए या शरीर से बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। दाढ़ी के अलावा शरीर के अन्य अंगों से बाल हटाने के लिए भी रेजर का प्रयोग हेयर रिमूवल क्रीम या अन्य केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से ज्यादा सुरक्षित होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आप गलत रेजर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपको कई तरह के रोग हो सकते हैं। इनमें से कुछ सामान्य त्वचा के इंफेक्शन हो सकते हैं, वहीं कुछ गंभीर रोग भी हो सकते हैं।
त्वचा का इंफेक्शन
आमतौर पर रेजर का इस्तेमाल एक से ज्यादा बार किया जाता है या सिर्फ ब्लेड बदल दी जाती है। रेजर के गीला रहने या उपयोग के बाद ठीक से साफ न करने पर उसमें सूक्ष्म कीटाणु पनप जाते हैं। अगली बार सादे पानी से धोकर फिर इस्तेमाल करने पर इसपर मौजूद कीटाणु खत्म नहीं हो पाते हैं और इससे फंगल या यीस्ट इंफेक्शन होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है। इसके अलावा, गंदा रेजर इस्तेमाल करने से फलिक्यलाइटिस और रिगवार्म इंफेक्शन भी हो सकता है। इसलिए फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए हर बार इस्तेमाल के बाद इसे अच्छे से साफ करें और सुखाएं। ऐसा न करने पर विभिन्न बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन की चपेट में आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- त्वचा की संक्रामक बीमारी है हर्पीज जॉस्टर, ये हैं कारण, लक्षण और इलाज
फॉलिक्युलाइटिस
दूसरे का इस्तेमाल किया हुआ रेजर इस्तेमाल करने से आपको फॉलिक्युलाइटिस रोग का भी खतरा होता है। ये बालों की जड़ों में होने वाला इंफेक्शन है। फॉलिक्युलाइटिस होने पर आपके त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं, जिनमें से मवाद आने लगता है। ऐसे में जब तक रैशेज पूरी तरह खत्म न हो जाएं आपको शेविंग नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि ध्यान न देने पर ये आपके चेहरे पर दाग-धब्बे दे सकता है।
एमएसआरए
एमएसआरए भी एक तरह का गंभीर स्किन इंफेक्शन है, जिसके कारण कई बार आदमी की जान भी जा सकती है। ये रोग भी एक या एक से ज्यादा लोगों के साथ रेजर शेयर करने के कारण होता है। इस रोग में त्वचा में सूजन आ जाती है और त्वचा लाल हो जाती है जिसके कारण दर्द होता है। एमएसआरए के कारण आपको बुखार की समस्या भी हो सकती है। कई बार संक्रमित अंग में पानी भरने जैसी समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:- वायरल बुखार के संक्रमण से बचने के 2 उपाय, बीमारी का होगा खात्मा
त्वचा पर रैशेज और छाले
रेजर को शेयर करने और इस्तेमाल के बाद कीटाणुनाशक का उपयोग न करने से आपमें बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है, इसमें स्टाफीलोकोकस इंफेक्शन सबसे आम है। स्किन इंफेक्शन, यह आमतौर पर रेजर के गलत इस्तेमाल से दर्दनाक रैशेज और छाले के रूप में प्रकट होते हैं। इसलिए शेविंग करते समय सावधान रहना चाहिए और रेजर को शेयर करने और गंदे रेजर के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
हेपेटाइटिस
रेजर या शेविंग ब्लेड का इस्तेमाल अगर एक से ज्यादा लोग करते हैं, तो कई तरह के संक्रमण का खतरा होता है। हर इस्तेमाल से पहले और बाद में आपको रेजर को गर्म पानी से धोना चाहिए। रेजर,शेविंग ब्लेड और शेविंग ब्रश को कभी किसी और से शेयर न करें। किसी भी वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन से संक्रमित व्यक्ति के साथ इसे शेयर करने से आप में भी उस रोग के होने की आशंका बढ़ जाती है। खासतौर पर हेपेटाइटिस के मरीज के साथ रेजर या ब्लेड शेयर करने से आपको भी हेपेटाइटिस का खतरा रहता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Communicable Diseases in Hindi