Expert

चेहरे की शेविंग करते समय महिलाएं क्या करें-क्या न करें, मानें एक्सपर्ट की सलाह

Face Shaving Dos And Don'ts For Women In Hindi: चेहरे की शेविंग करने से पहले महिलाओं को चाहिए वे अपने फेस को क्लीन करें और अच्छे रेजर का यूज करें। शेविंग से पहले स्किन को एक्सफोलिएट नहीं करना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की शेविंग करते समय महिलाएं क्या करें-क्या न करें, मानें एक्सपर्ट की सलाह


Face Shaving Dos And Don'ts For Women In Hindi: आमतौर पर शेविंग की बात आती है, तो हम पुरुषों के बारे में ही सोचते हैं। जबकि, अब काफी समय बदल चुका है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से लेकर मेकअप किट और वैक्सिंग के तौर तरीकों में काफी बदलाव आ गया है। इन दिनों कई महिलाएं अपने चेहरे को क्लीन करने के लिए शेविंग करती हैं। हालांकि, स्किन क्लीनिंग के लिए यह तरीका ज्यादा सही नहीं है और न ही महिलाओं को ऐसा करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती है। शेविंग करने से उनकी स्किन को नुकसान हो सकता है। बहरहाल, इस सबके बावजूद कुछ महिलाएं स्किन क्लीनिंग के लिए शेविंग करती हैं। इससे स्किन स्मूद होती है, एक्सफोलिएट होती है, त्वचा का निखार बढ़ता है और त्वचा के कॉम्प्लेक्शन में भी सुधार होता है। जब महिलाएं अपने चेहरे की शेविंग करती हैं, तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि आखिर शेविंग करते वक्त किन चीजों को करना चाहिए और किन चीजों को नहीं। इस संबंध में हमने दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बात की। आप भी जानें जवाब।

चेहरे की शेविंग करते समय महिलाएं क्या करें- Face Shaving Dos For Women In Hindi

Face Shaving Dos And Donts For Women 01

चेहरे को वॉश करें

जब भी चेहरे की शेविंग करनी हो, तो महिलाओं को अपने चेहरे को वॉश जरूर करना चाहिए। वॉश करने से स्किन क्लीन हो जाती है और चेहरे के बाल भी सॉफ्ट हो जाते हैं। इससे शेविंग करना आसान हो जाता है। इसके अलावा, शेविंग करने से पहले चेहरे पर फेशियल ऑयल भी लगाना फायदेमंद होता है। इससे चेहरे के कटने या छिलने का रिस्क भी कम होता है।

इसे भी पढ़ें: Female Face Shaving: क्‍या लड़कियों को करवानी चाहिए फेशियल शेविंग? जानें इसके फायदे और नुकसान

अच्छा रेजर यूज करें

शेविंग करने के लिए अच्छा रेज यूज करें। ऐसा रेजर यूज न करें, जो पहले ही यूज किया गया हो। पुराने और यूज्ड रेजर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यूज्ड रेजर से शेविंग करने पर अगर स्किन कट जाए, तो इससे इंफेक्शन का रिस्क भी रहता है। इसलिए, जब भी फेस की शेविंग करें, तो अच्छी कंपनी के रेजर का ही यूज करें।

सावधानी से शेविंग करें

रेजर से शेविंग करते हुए सावधानी जरूर बरतें। अगर हाथ कांप रहे हों, तो ऐसे में शेविंग करने से बचें। इस स्थिति में गाल कटने का डर रहता है। इससे जलन और इरिटेशन हो सकती है। यही नहीं, अगर घाव गहरा हो जाए, तो इससे इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है। यह सब समस्याएं न हों, इसलिए सावधानी पूर्वक शेविंग करें।

इसे भी पढ़ें: शेविंग का ये तरीका अपनाएंगे, तो बरकरार रहेगी चेहरे की चमक

चेहरे को डिसइंफेक्ट करें

रेजर से शेविंग करने के बाद अपने चेहरे को डिसइंफेक्ट करना न भूलें। ऐसा करने से संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है। कहने का मतलब है कि अगर शेविंग करते हुए चेहरा कट गया है, तो ऐसे में डिसइंफेक्ट करने पर इंफेक्शन का खतरा कम होता है। 

चेहरे की शेविंग करते समय महिलाएं क्या न करें- Face Shaving Dont’s For Women In Hindi

Face Shaving Dont’s For Women In Hindi 02

  • चेहरे की शेविंग करने से पहले स्किन को एक्सफोलिएट न करें। एक्सफोलिएट करने से त्वचा रूखी हो जाएगी, जिससे शेविंग करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कटने-छिलने का जोखिम बना रहता है।
  • चेहरे की शेविंग करने से पहले चेहरे पर मेकअप न लगाकर रखें। मेकअप या सीरम लगाने के बाद स्किन की शेविंग करना मुश्किलों भरा हो सकता है।
  • शेविंग करने के तुरंत बाद धूप में जाने से बचें। असल में, शेविंग करने से चेहरे की प्रोटेक्शन बेरियर भी रिमूव हो जाती है। ऐसे में अगर आप शेविंग के तुरंत बाद धूप में चले जाते हैं, तो सनबर्न का रिस्क बढ़ जाता है। शेविंग के बाद चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने के बाद ही घर से बाहर निकलें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में ट्राई करें ये हाइड्रेटिंग फेस मास्क, मिलेगा नेचुरल ग्लो

Disclaimer