Face Mask To Reduce Dark Spot: गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी फेस की स्किन को देखरेख का आवश्यकता होती है। सर्दियों में ठंडी हवाएं स्किन में रूखेपन की बड़ी वजह बनती हैं। इसके कारण चेहरे की चमक कम होने लगती है, इसके साथ ही चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे (Dark Spot) दिखने लगते हैं। यह लक्षण आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर सकते हैं। वैसे तो बाजार में इनसे बचने के लिए कई प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, आप घर पर पपीते और केले का फेसमास्क (Papaya And Banana Face Mask) से चेहरे की रंगत में सुधार करते हुए दाग-धब्बों को आसानी से दूर कर सकते हैं। केले और पपीते में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपके चेहरे के रंग को साफ करने और डार्क स्पॉट्स को दूर करने में सहायक होते हैं। आगे जानते हैं इसके क्या फायदे होते हैं और पपीते व केले का फेस मास्क कैसे बनाया जाता है।
सर्दियों में डार्क स्पॉट को दूर करने के लिए केले और पपीते के फेस मास्क के फायदे - Benefits Of Banana And Papaya Face Masks To Reduce Dark Spots During Winter In Hindi
विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
केले और पपीते दोनों में आवश्यक विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्दी बनाते हैं। केले में विटामिन सी, बी6 और ए अधिक मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को चमकदार बनाने, काले धब्बों को दूर करने में सहायक होते हैं। वहीं, पपीते में विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। इससे स्किन के दाग-धब्बों को दूर किया जाता है।
प्राकृतिक एक्सफोलिएशन
केले और पपीते में नेचुरल एंजाइम्स होते हैं। पपीते और केले में नेचुरल एक्फोलिएंट गुण होते हैं। ये एंजाइम डेड स्किन को साफ करने में सहायक होते हैं। इससे सेल दोबारा रिपेयर होते हैं। सर्दियों के दौरान केले और पपीते के फेसमास्क का नियमित उपयोग शुष्क और रूखापन को दूर करता है।
त्वचा को हाइड्रेट करें
सर्दियों में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए आप केले और पपीते को दूर कर सकते हैं। केले और पपीते के फेस मास्क से आप स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं। साथ ही, चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।
केले और पपीते का फेस मास्क कैसे बनाएं - How To Make Banana And Papaya Face Mask To Reduce Dark Spot In Hindi
इस फेसमास्क को बनाने के लिए आपके पास ये सामग्री हो सकती है।
- केला - 1 पका हुआ
- पपीता - आधा कप पका हुआ पपीता
- शहद - एक बड़ा चम्मच
- नींबू का रस - एक से दो चम्मच
केले और पपीते का फेसमास्क कैसे बनाएं?
- केले को छीलकर एक कटोरे में डालकर मैश करें।
- पपीते के छोटे-छोटे टुकड़ों के काट लीजिए और केले की तरह मैश कर लें।
- दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं।
- आपका मास्क तैयार है। इसे चेहरे पर करीब 20 से 25 मिनट तक लगाएं।
- जब मास्क हल्का सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ करें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में दो बार इस चेहरे पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका
चेहरे की त्वचा की नमी को बनाएं रखने के लिए आप बाहरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। वहीं, स्किन की देखभाल के लिए आप केले और पपीते के फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। यदि स्किन पर पहले से ही कोई समस्या हो तो ऐसे में आप डॉक्टर से इलाज कराएं।