मानसून में च‍िपच‍िपाहट और खुजली से बचने के ल‍िए लगाएं होममेड बॉडी स्‍क्रब, जानें बनाने का तरीका

Body Scrub: मानसून में च‍िपच‍िपाहट होने के कारण त्‍वचा में खुजली होने लगती है। त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रखने के ल‍िए नेचुरल बॉडी स्‍क्रब को लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में च‍िपच‍िपाहट और खुजली से बचने के ल‍िए लगाएं होममेड बॉडी स्‍क्रब, जानें बनाने का तरीका

Anti-Humidity Homemade Body Scrub: लोगों को मानसून का मौसम सुहावना लगता है। बार‍िश और ठंडी हवाओं से गर्मी कम हो जाती है। लेक‍िन मानसून में नमी बढ़ने के कारण त्‍वचा में च‍िपच‍िपाहट महसूस होती है। त्‍वचा में नमी बढ़ने के कारण खुजली, रैशेज और जलन की समस्‍या होने लगती है। मेरी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है इसल‍िए मुझे अक्‍सर मानसून में स्‍क‍िन एलर्जी का सामना करना पड़ता है। जो लोग मानसून में साफ-सफाई का ख्‍याल नहीं रखते, उन्‍हें भी स्‍क‍िन एलर्जी हो सकती है। लेक‍िन मानसून में एलर्जी से बचने के ल‍िए साफ-सफाई काफी नहीं है। डीप क्‍लीन‍िंग के ल‍िए त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करना भी जरूरी है। एक्‍सफोल‍िएशन की मदद से त्‍वचा के डेड स्‍क‍िन सेल्‍स से छुटकारा म‍िलता है। लोग चेहरे को तो स्‍क्रब कर लेते हैं लेक‍िन शरीर की त्‍वचा को एक्‍सफोल‍िएट करना भूल जाते हैं। जबक‍ि हमारे चेहरे की तरह शरीर को भी स्‍क्रब की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे मानसून के ल‍िए एक आसान बॉडी स्‍क्रब बनाने का तरीका। इस स्‍क्रब को लगाकर मानसून में च‍िपाच‍िपाहट और खुजली से छुटकारा म‍िलेगा। साथ ही, त्‍वचा के डेड स्‍क‍िन सेल्‍स भी खत्‍म हो जाएंगे।    

मानसून में इन 3 सामग्रि‍यों से बनाएं बाॅडी स्‍क्रब- Homemade Body Scrub For Monsoon 

मानसून में बॉडी स्‍क्रब की मदद से त्‍वचा की मृत कोश‍िकाओं को हटाने में मदद मिलेगी। मानसून के ल‍िए बॉडी स्‍क्रब बना रहे हैं, तो आपको केवल 3 सामग्र‍ियों की जरूरत होगी। वह है चीनी, शहद और नींबू। इस स्‍क्रब में नमी को एब्‍सॉर्ब करने वाले गुण होते हैं। इस स्‍क्रब के इस्‍तेमाल से त्‍वचा को अत‍िर‍िक्‍त नमी से बचाया जा सकता है। शहद एक प्राकृत‍िक एंटीऑक्‍सीडेंट है जो त्‍वचा को फ्रेश और ग्‍लोइंंग बनाने में मदद करता है। शहद में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं ज‍िसकी मदद से त्‍वचा को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। चीनी में मौजूद व‍िटाम‍िन्‍स और म‍िनरल्‍स की मदद से त्‍वचा को चमकदार बनाने में मदद म‍िलेगी। साथ ही, इस बॉडी स्‍क्रब में मौजूद नींबू की मदद से त्‍वचा को धूल-म‍िट्टी और यूवी रेज से सुरक्षा म‍िलेगी। नींबू में व‍िटाम‍िन-सी होता है, जो त्‍वचा को हेल्‍दी बनाए रखने में मदद करता है। नमी के कारण मानसून में खुजली और जलन जैसी समस्‍याएं होती हैं। नींबू में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं ज‍िसकी मदद से त्‍वचा की समस्‍याओं से न‍िजात म‍िलता है।

मानसून सीजन के ल‍िए बॉडी स्‍क्रब बनाने का तरीका- How To Make Body Scrub At Home 

homemade body scrub

सामग्री: चीनी, नींबू और शहद 

व‍िध‍ि:

  • 3 चम्‍मच चीनी को एक कटोरी में न‍िकाल लें।
  • अब उसमें 1 चम्‍मच शहद म‍िलाएं।
  • म‍िश्रण में 1 चम्‍मच नींबू का रस डालें।
  • तीनों सामग्र‍ियों को अच्‍छी तरह से म‍िलाएं।
  • बॉडी स्‍क्रब तैयार है। इसे एयरटाइट कंटेनर में रखकर 1 हफ्ते तक फ्र‍िज में स्‍टोर कर सकते हैं। 

बॉडी स्‍क्रब लगाने का तरीका 

  • त्‍वचा पर स्‍क्रब को लगाकर दो म‍िनटों तक हल्‍के हाथ से माल‍िश करें।
  • इसके बाद साफ पानी से स्‍क्रब हटा लें।
  • अंत में त्‍वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। 

इसे भी पढ़ें- शरीर की गहराई से सफाई करने में मदद करेंगे ये 4 होममेड बॉडी स्क्रब, जानें कैसे करें तैयार

इन प्राकृत‍िक सामग्र‍ियों से भी बना सकते हैं बॉडी स्‍क्रब- Natural Ingredients For Body Scrub 

  • मानसून सीजन के ल‍िए बॉडी स्‍क्रब बनाना है, तो चीनी, नींबू और शहद के अलावा भी कई ऐसी सामग्र‍ियां हैं ज‍िससे बॉडी स्‍क्रब बना सकते हैं। यह सभी इंग्रीड‍िएंट्स प्राकृ‍त‍िक हैं इसल‍िए त्‍वचा को ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। जैसे- 
  • बॉडी स्‍क्रब बनाने के ल‍िए आप नीम का प्रयोग कर सकते हैं नीम के पत्तों के पेस्‍ट को त्‍वचा पर लगाने से ठंडक म‍िलती है और खुजली व च‍िपच‍िपाहट को कम क‍िया जा सकता है। 
  • शरीर के ज‍िस ह‍िस्‍से में ज्‍यादा पसीना आता है, वहां एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। 
  • मानसून में तुलसी के पत्तों से बने पेस्‍ट को बॉडी स्‍क्रब बनाने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। तुलसी में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। तुलसी की मदद से आप स्‍क‍िन इन्‍फेक्‍शन से बचाव (Skin Infection Prevention Tips) कर सकते हैं। 
  • दही, चंदन और नार‍ियल तेल जैसी इंग्रीड‍िएंट्स को भी बॉडी स्‍क्रब बनाने के ल‍िए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। च‍िपच‍िपाहट के कारण मानसून में खुजली होती है, ज‍िसे दूर करने के ल‍िए ये इंग्रीड‍िएंट्स काम आएंगे। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे पर लगाएं मूंग दाल से बने ये 5 फेस पैक, त्वचा की कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer