चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, मिलेगी यंग स्किन

Rice Water to Remove Wrinkles: चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए आप चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, मिलेगी यंग स्किन

Rice Water to Remove Wrinkles in Hindi: हम सभी यंग दिखना चाहते हैं। एक उम्र के बाद सभी की त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस पड़ना स्वाभाविक है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल और त्वचा की देखभाल न कर पाने की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों की त्वचा पर उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इन झुर्रियों को बढ़ने से रोकने के लिए अक्सर लोग एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई घरेलू उपाय भी झुर्रियों को मिटाने में असरदार साबित हो सकते हैं। चावल का पानी एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा है, जो झुर्रियों को कम करने में कारगर हो सकता है। 

दरअसल, चावल के पानी में अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के एजिंग प्रोसेस को धीमा करने में मदद करते हैं। चावल का पानी त्वचा को टाइट बनाए रखने में मदद करता है। इस पानी को चेहरे पर लगाने से त्वचा में कसाव आता है और फाइन लाइंस दूर होते हैं। आप सोच रहे होंगे कि चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। तो आइए, इस लेख में जानते हैं-  

झुर्रियां मिटाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें?

1. क्लींजर के रूप में

चेहरे की झुर्रियां मिटाने के लिए आप चावल के पानी से अपने चेहरे को धो सकते हैं। इसके लिए आप चावल को थोड़ी देर पानी में भिगोकर रखें। अब इस पानी से अपने चेहरे को धो लें। रोजाना चावल के पानी से चेहरे को धोने पर झुर्रियां दूर होंगी। साथ ही, त्वचा यंग और खूबसूरत भी बनेगी। चावल के पानी से चेहरे को धोने पर त्वचा की गहराई से सफाई होती है। साथ ही, धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से होने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

इसे भी पढ़ें- बालों पर इन 4 तरीकों से लगाएं चावल का पानी, बढ़ेगी चमक-खूबसूरती

rice water toner

2. टोनर के रूप में

चेहरे के पीएच लेवल को बैलेंस रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है। कोई मार्केट में मिलने वाले टोनर का, तो कोई गुलाब जल का इस्तेमाल करता है। आप चावल के पानी को भी टोनर के रूप में यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप चावल के पानी को एक स्प्रे बोतल में डाल दें। अब चेहरे पर चावल के पानी से स्प्रे करें, इससे आपकी त्वचा पर काफी फर्क देखने को मिलेगा। चावल के पानी से त्वचा मुलायम और कोमल बनती है। रोज रात को चावल के पानी का टोनर लगाने से त्वचा में कसाव भी आता है। 

इसे भी पढ़ें- मेथी और चावल के पानी से पाएं लंबे और घने बाल, जानें कैसे बनाएं और लगाएं

3. फेस मास्क के रूप में 

चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार फेस मास्क लगाना जरूरी होता है। अगर चेहरे पर झुर्रियां पड़ रही हैं, तो आप चावल के पानी का फेस मास्क यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप चावल का पानी लें। इसमें बेसन और चुटकी भर हल्दी डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। सप्ताह में एक-दो बार इस फेस मास्क को लगाने से आपको काफी फर्क मिलेगा। इससे त्वचा में कसाव आएगा और झुर्रियां दूर होंगी।

Read Next

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक लगाने के फायदे, जानें तरीका

Disclaimer