स्किन के लिए टोनिंग जरूरी स्टेप माना जाता है। स्किन को साफ करने के लिए और त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए टोनर एप्लाई करना जरूरी है। टोनर की मदद से त्वचा क्लीन होती है। अगर आपकी स्किन में एक्सट्रा मेकअप या ऑयल है तो आप टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टोनर से पोर्स को क्लीन करने में मदद मिलती है। टोनर को एप्लाई करने के लिए आप टोनर को एप्लाई करने का सही तरीका जान लें। इस लेख में हम टोनर को एप्लाई करने का सही तरीका और फायदे जानेंगे।
image source: mindbodygreen
टोनर से स्किन हाइड्रेट रहती है
आप टोनर का इस्तेमाल करके स्किन को क्लीन और हाइड्रेट रख सकते हैं।स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप मॉइश्चराइज एप्लाई करने से पहले टोनर को एप्लाई जरूर करें। हमारी स्किन में कई तरह की गंदगी जमा हो जाती है जिसके लिए डीप क्लींजिंग की जरूरत होती है, केवल फेसवॉश की मदद से आप त्वचा को क्लीन नहीं कर पाएंगे उसके लिए आपको स्किन को हाइड्रेट रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- मुंहासे और चेहरे के दाग-धब्बे मिटाने के लिए बेसन से बनाएं ये 3 बेस्ट फेस पैक
टॉप स्टोरीज़
टोनर को एप्लाई करने का सही तरीका क्या है? (How to apply toner)
टोनर को एप्लाई करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. चेहरे को माइल्ड क्लींजर से एप्लाई करें।
2. क्लींजर से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
3. आप टोनर को कॉटन पैड या कॉटन बॉल में निकालें जब तक टोनर कॉटन में एब्सॉर्ब न हो जाए।
4. टोनर को कॉटन में डालकर आप फेस और गले को साफ करें।
5. इसके बाद आप चेहरे पर टोनर एप्लाई भी कर सकते हैं।
6. टोनर को इस्तेमाल करने के बाद, आपकी स्किन उत्पाद को एब्सॉर्ब करने के लिए तैयार हो जाती है।
7. आप टोनर को एप्लाई करने के बाद मॉइश्चराइजर को एप्लाई करें।
स्किन के लिए टोनर के फायदे (Benefits of toner)
image source: discoverpilgrim
- टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन में जमा गंदगी साफ होती है और त्वचा साफ नजर आती है।
- टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स टाइट करने में मदद मिलती है।
- स्किन का पीएच लेवल मेनटेन करने के लिए आपको टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- स्किन में एक्ने, ब्लैकहेड्स कंट्रोल करने के लिए टोनर का इस्तेमाल जरूरी है।
- ऑयली स्किन है तो आपको ऑयल कंट्रोल करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- स्किन में नमी को एड करने के लिए भी टोनर का इस्तेमाल जरूरी है, आपको त्वचा साफ करने के बाद टोनर एप्लाई करना चाहिए।
टोनर को कैसे चुनें? (How to choose toner)
आप अपनी स्किन टोन के मुताबिक टोनर को चुन सकते हैं। गर्मी के दिनों में आप खीरे वाला टोनर यूज कर सकते हैं अगर आपकी स्किन में एक्ने की समस्या ज्यादा होती है तो आप नीम टोनर चुनें वहीं अगर गर्मी के दिनों के लिए आप रोज़ टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- स्किन से टैनिंग की समस्या दूर करता है पपीता, जानें इस्तेमाल के 5 तरीके
घर पर टोनर को कैसे बनाएं? (How to make toner at home)
इस समय गर्मियों का समय है और आपको ऐसा टोनर इस्तेमाल करना चाहिए जो न सिर्फ आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाए बल्कि आपकी स्किन में होने वाले रैशेज, पिंंपल्स, ड्रायनेस की समस्या को भी दूर करे और इसके लिए आपको पुदीना टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए, इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है। आइए जानते हैं पुदीना टोनर बनाने का तरीका-
- टोनर को बनाने के लिए एक कप पुदीना के पत्ते और दो कप पानी की जरूरत होगी।
- टोनर तैयार करने के लिए पानी को उबाल लें, अब उसमें पुदीना के पत्ते को डाल दें।
- जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे छानकर फ्रिज में रख लें।
- ठंडा होने के बाद उसे चेहरे पर लगाएं।
- आप चाहें तो पुदीना की पत्तियों को पानी में मिलाए रख सकते हैं या पानी को छानकर भी रख सकते हैं।
आप टोनर को दूसरे तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टोनिंग आपके चेहरे को क्लीन करने के लिए जरूरी स्टेप है और आप एक दिन में दो बार टोनर एप्लाई कर सकते हैं।
main image source: https://www.byrdie.com