
Cucumber Face Mask Recipes To Soothe Your Skin: गर्मियां आते ही स्किन पर टैनिंग होने के साथ स्किन भी काफी बुझी-बुझी से नजर आती है। कई लोग इस समय स्किन पर काफी गर्माहट भी महसूस करते है। ऐसे में स्किन को ठंडक देने के लिए खीरे से बने फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। खीरा स्किन को हाइड्रेट करने के साथ सनबर्न को ठीक करने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को खूबसूरत बनाते है। यह मिनरल्स और विटामिन्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। कई लोग स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट भी लेते है। ये ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ शरीर के लिए हानिकारक भी होते है। ऐसे में गर्मियों में स्किन को हाइट्रेट और ठंडक देने के लिए खीरे के ये 3 फेस मास्क आसानी से लगाएं जा सकते हैं।
1. खीरे और एलोवेरा का फेस मास्क
सामग्री
1 चम्मच - एलोवेरा जेल
2 चम्मच- खीरे का रस
फेस मास्क बनाने का तरीका
खीरे और एलोवेरा का फेस मास्क बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके रस निकालें। उसके बाद उसमें एलोवेरा जेल और खीरे के जूस को मिलाकर मिश्रण तैयर करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को हाइड्रेशन देने के साथ सनबर्न को भी कम करते हैं।
2. बादाम का पाउडर और खीरा
सामग्री
1चम्मच- बादाम का पाउडर
1 चम्मच- खीरे का रस
फेस मास्क बनाने का तरीका
बादाम का पाउडर और खीरा का फेस मास्क बनाने के लिए खीरे के कद्दूकस करके रस को निकाल लें। उसके बाद इसमें बादाम पाउडर को मिला कर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क स्किन को हाइड्रेट करने के साथ निखार बढ़ाने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में ऑयली स्किन वाले लगाएं ये 3 उबटन, त्वचा के चिपचिपेपन से मिलेगा छुटकारा
3. बेसन और खीरे का फेस मास्क
सामग्री
1 चम्मच- बेसन
3 चम्मच- खीरे का जूस
फेस मास्क बनाने का तरीका
बेसन और खीरे का फेस मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयर करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क ऑयली स्किन की समस्या दूर करने के साथ स्किन को ठंडक भी देगा।
गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के लिए इन फेस मास्क को लगाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik