Can We Apply Besan Face Pack Daily In Hindi: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और स्मूद बने। इसके लिए, हर कोई तरह-तरह के उपाय आजमाता है, जैसे केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट। वहीं, कुछ लोग प्राकृतिक तरीकों की मदद लेते हैं। विशेषकर, ज्यादातर महिलाएं चेहरे बेसन से बने फेस पैक यूज करना पसंद करती हैं। इसका कोई नेगेटिव इफेक्ट भी नहीं है। इसके बावजूद, यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या दमकती त्वचा पाने के लिए रोज चेहरे पर बेसन लगाया जा सकता है? क्या ऐसा करना हमारी स्किन के लिए लाभकारी है? या फिर ऐसा करने से हमारी स्किन को फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है? इस संबंध में हमने दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से बात की। पेश है, बातचीत के महत्वपूर्ण अंश।
क्या बेसन से बना फेस पैक रोज लगा सकते हैं?
एक्सपर्ट के अनुसार, "यह सच है कि बेसन से बना होम मेड फेस मास्क या फेस पैक त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होता है। इससे त्वचा चमकदार बनती है और कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियों से बचाव में भी मदद करती है। यहां तक कि बेसन की मदद से चेहरे का निखार बढ़ता है और कील-मुंहासों जैसी समस्याओं में भी कमी आती है। इसके बावजूद, यह सलाह दी जाती है कि किसी भी व्यक्ति को बेसन का फेस पैक रोज नहीं लगाना चाहिए। विशेषकर जिन लोगों की नॉर्मल और ड्राई स्किन है, उन्हें बेसन से बने फेस पैक को रोजाना लगाने से बचना चाहिए। इससे उनकी स्किन और ड्राई हो सकती हैं। वहीं, ऑयली स्किन वालों के लिए भी यह सुझाव दिया जाता है कि वे इसका इस्तेमाल सप्ताह में तीन से चार बार कर सकते हैं। जबकि नॉर्मल स्किन वालों को इसका उपयोग सप्ताह में एक बार करना चाहिए और ड्राई स्किन वालों को इसका इस्तेमाल 10 दिन में एक बार करना चाहिए।"
इसे भी पढ़ें: बेसन में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, निखर उठेगी त्वचा
बेसन से बने फेस मास्क के फायदे
टैनिंग रिमूव होती हैः घर से बाहर निकलना, तरह-तरह के केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट यूज करने की वजह से अक्सर टैनिंग हो जाती है। बेसन से बने फेस पैक का उपयोग कर आप टैनिंग दूर कर सकते हैं और स्किन में भी निखार आ सकता है।
ऑयली स्किन के लिए लाभकारीः कई बार हार्मोनल बदलाव के कारण या फिर केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट के कारण, चेहरे से काफी ज्यादा ऑयल रिलीज होने लगता है। बेसन फेस पैक की मदद से ऑयली स्किन में सुधार होता है।
स्किन मॉइस्चराइज होती हैः अगर आप बेसन में केला या शहद का उपयोग करके इस्तेमाल करें, तो यह स्किन को बेहतरीन तरीके से मॉइस्चराइज कर सकता है। इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है और आपको रिफ्रेश भी फील होता है।
दाग-धब्बे दूर होते हैंः कई बार उम्र की वजह से तो कई बार हॉर्मोन में रहे बदलाव के कारण चेहरे पर कील-मुंहासे हो जाते हैं। यही नहीं, कई बार केमिकल बेस्ड स्किन प्रोडक्ट का यूज करने से भी इस तरह की समस्या हो जाती है। कील-मुंहासे कम करने के लिए और दाग-धब्बों को खत्म करने के लिए भी आप बेसन का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
image credit: freepik