ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें बेसन के ये 3 फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

Besan Face Pack For Oily Skin: आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन के ये 3 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 03, 2023 08:00 IST
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें बेसन के ये 3 फेस पैक, मिलेगी खूबसूरत त्वचा

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Besan Face Pack For Oily Skin In Hindi: बेसन त्वचा की कई समस्याओं को दूर कर सकता है। आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन के ये 3 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। ऑयली स्किन की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है, उन्हें अक्सर कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। तैलीय त्वचा पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या ज्यादा होती है। ऐसे में, ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए कुछ लोग महंगे फेस वॉश यूज करते हैं, तो कुछ लोग फेस पैक लगाते हैं। लेकिन इनसे भी चेहरे का चिपचिपापन खत्म नहीं हो पाता है। ऐसे में आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, ऑयली स्किन वाले के लिए बेसन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। दही लगाने से चेहरे का अति‍र‍िक्‍त तेल सोखने में मदद म‍िलती है। इसके साथ ही, बेसन में एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा को कई लाभ प्रदान करते हैं। बेसन त्वचा के कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को भी दूर करता है। चेहरे पर बेसन लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है। अब सवाल यह उठता है कि ऑयली स्किन पर बेसन का इस्तेमाल कैसे करें? या ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेसन कैसे लगाएं (Oily Skin Ke Liye Besan Kaise Lagaye)? ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन का फेस पैक (Oily Skin Ke Liye Besan ka Face Pack) चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन के बेसन के 3 फेस पैक बता रहे हैं। 

ऑयली स्किन के लिए बेसन फेस पैक - Besan Face Pack For Oily Skin In Hindi

बेसन और हल्दी का फेस पैक

बेसन और हल्दी का फेस पैक ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। त्वचा पर हल्दी का प्रयोग करने से मुंहासों और ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होती है। हल्दी त्वचा की सूजन को दूर करने में भी लाभकारी होती है। ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप बेसन और हल्दी को मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन लें। इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद साफ पानी से धो दें। 

Oily-Skin-Ke-Liye-Besan-Face-Pack

बेसन और दही का फेस पैक

त्वचा के लिए दही बहुत फायदेमंद होता है। दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने में मदद करता है। बेसन और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही, यह मुंहासों और दाग-धब्बों को भी साफ करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें। इसमें दो चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से चेहरे पर लगाएं बेसन, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा

बेसन और नींबू का फेस पैक 

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है। नींबू के इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप बेसन और नींबू का फेस पैक लगा सकते हैं। यह त्वचा के चिपचिपेपन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसे लगाने से चेहरे के मुहांसों और ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। इससे आपको फ्रेश और ग्लोइंग स्किन मिलेगी।  

इसे भी पढ़ें: बेसन से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 3 तरीके, जिनसे साफ होगी त्वचा की गंदगी

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप भी बेसन के ये 3 फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Disclaimer