Worst Skincare Trends: ब्यूटी ट्रेंड्स में आएदिन बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। खासकर जब से सोशल मीडिया आया है, तब से ब्यूटी से जुड़े कंटेंट काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या ऐसा पोस्ट वायरल होता रहता है, जिसमें किसी स्किन केयर ट्रेंड की बात हुई हो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये स्किन ट्रेंड सच में सेफ होते हैं या नहीं? क्या इन्हें ट्राई करने से आपकी त्वचा को सच में फायदे मिलते भी हैं या नहीं? इन्हीं प्रश्नों का उत्तर देते हुए कई स्किन ट्रेंड की सच्चाई बताते हुए स्किन केयर एक्सपर्ट और डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।
त्वचा को नुकसान करने वाले स्किन केयर ट्रेंडस- Skin Care Trends Than Can Harm The Skin
दिन में कई बार चेहरा धोना
कई स्किन केयर ट्रेंड्स में चेहरा बार-बार धोना फायदेमंद बताया जाता है। जबकि हमारी स्किन को इतनी बार क्लींजिंग की जरूरत नहीं होती है। ज्यादा क्लींजिंग से त्वचा का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है, जिससे स्किन पर एक्ने या ड्राई स्किन की भी समस्या हो सकती है। हेल्दी स्किन के लिए दिन में दो बार क्लींजिंग करना फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो आप सुबह क्लींजर अवॉइड कर सकते हैं।
डबल क्लींजिग करना
त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए डबल क्लींजिंग करना फायदेमंद माना जाता है। लेकिन यह हर स्किन टाइप के लिए जरूरी नहीं होता है। जिन लोगों को रोज मेकअप करना पड़ता है उनके लिए डबल क्लींंजिंग करना ज्याादा फायदेमंद माना जाता है। लेकिन जिन लोगों की स्किन ड्राई या बहुत ज्यादा सेंसिटिव है, उन्हें डबल क्लींजिंग करने से परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो फॉलो नहीं कर रहे ये 5 स्किन केयर ट्रेंड्स, त्वचा को पहुंचाते हैं नुकसान
पोर स्ट्रिप्स
पोर स्ट्रिप्स आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इससे व्हाइट और ब्लैक हैड्स एक बार में हटने का दावा किया जाता है। लेकिन इनके इस्तेमाल से कई लोगों को नाक पर डार्क स्पॉट्स हो जाते हैं। ज्यादा पोर स्ट्रिप्स इस्तेमाल करने से स्किन इरिटेट होने लगती है, जिससे स्किन एलर्जी भी हो सकती है।
फेस वैक्स करना
फेस वैक्स अब तक का सबसे ट्रेंडिंग स्किन केयर ट्रेंड माना जाता है। इसमें हल्की गर्म वैक्स को चेहरे पर लगाकर उसे स्ट्रिप्स से क्लीन किया जाता है। लेकिन यह स्किन केयर ट्रेंड आपकी स्किन को नुकसान भी कर सकता है। इसके कारण चेहरे पर जलन, खुजली या एलर्जी भी हो सकती है। इसकी जगह आप शेविंग या लेजर हेयर रिडक्शन ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है नया स्किन केयर ट्रेंड 'जेलो स्किन', जानें इसके बारे में
फेस स्टीम लेना
फेस स्टीम से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है। इससे स्किन पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा की गहराई से सफाई हो पाती है। लेकिन फेस स्टीम रोज लेना या हर किसी के लिए ठीक नहीं। क्योंकि इससे स्किन पर इरिटेशन या एलर्जी हो सकती है।
इस लेख में आपको समान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
View this post on Instagram