साल 2023 के इन स्किनकेयर ट्रेंड्स से नए साल में बना लें दूरी, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान

Skin Care Trends To Avoid: साल 2024 में इन 3 स्किन केयर ट्रेंड्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
साल 2023 के इन स्किनकेयर ट्रेंड्स से नए साल में बना लें दूरी, त्वचा को पहुंचा सकते हैं नुकसान

Skin Care Trends To Avoid: त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं? साल 2023 में भी लोग स्किन केयर को लेकर काफी जागरुक रहे। लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्रेंड्स फॉलो किए, जिससे उनकी खूबसूरती और बढ़ सके। सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई स्किन केयर वीडियो वायरल होते हैं, और देखते ही देखते लोगों के बीच ट्रेंड करने लगते हैं। लेकिन सभी स्किन केयर ट्रेंड्स आपकी स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होती है। बिना सोचे और एक्सपर्ट के सलाह के किसी भी स्किन केयर ट्रेंड को फॉलो करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर श्रेया कपूर ने साल 2023 में ऐसे ही 3 स्किन केयर ट्रेंड्स को इस्तेमाल करने से मना किया है। डॉक्टर श्रेया कपूर का कहना है कि, “2024 में इन त्वचा देखभाल ट्रेंड्स से दूर रहना ही आपके लिए सही है, क्योंकि ये समय और धन की बर्बादी हैं। 

2023 के इन 3 स्किन केयर ट्रेंड्स को न करें फॉलो - Don't Follow These 3 Skin Care Trends in 2024 in Hindi

कान्सा वैंड्स जेड रोलर्स

साल 2023 में कान्सा वैंड्स जेड रोलर्स (Kansa Wands Jade Rollers) को स्किन केयर के लिए लोगों ने काफी पसंद किया है। लेकिन जिन लोगों को तांबे या टिन जैसी मेटल से एलर्जी है, उन्हें कान्सा वैंड्स जेड रोलर्स का उपयोग करने से बचना चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि इस जेड रोलर्स से स्किन पर बहुत अधिक दबाव डालने से आप की स्किन पर झुर्रियां पड़ने का जोखिम बढ़ सकता है। यह काफी महंगा भी मिलता है, इसलिए इस साल आप इस ट्रेंड से दूर ही रहें। 

घरेलू लेजर हेयर रिडक्शन मशीन का उपयोग

महिलाओं ने अपने शरीर से बालों को हटाने के लिए पिछले साल (2023) में घरेलू लेजर हेयर रिडक्शन मशीन (Home Laser Hair Reduction Machine) का अत्यधिक उपयोग किया है। स्किन को हेयर फ्री रखने के लिए घर पर लेजर हेयर रिडक्शन का बढ़ता इस्तेमाल आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। घर पर लेजर हेयर रिडक्शन मशीन का इस्तेमाल करके बालों को रिमूव करने से स्किन पर जलन, रेडनेस, सूजन की समस्या हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि घर पर लेजर हेयर रिडक्शन ट्रिटमेंट खुद से लेने के स्थान पर आप क्लिनिक में एलएचआर के लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह लें। 

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आंवला लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका

एलईडी फेस मास्क

एलईडी फेस मास्क (LED Face Mask) आपके स्किन को कोई खास फायदा नहीं पहुंचाते हैं। बल्कि इस उपकरण में उपयोग किए जाने वाले एलईडी बल्ब आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं ये आपकी त्वचा की स्थिति खराब कर सकते हैं और इससे निकलने वाली नीली रोशनी झाइयों की समस्या बढ़ा सकते हैं। एलईडी फेस मास्क का बहुत ज्यादा उपयोग करने से स्किन में जलन, ड्राईनेस और रेडनेस हो सकता है।

साल 2023 में स्किन केयर के लिए चलने वाले ये ट्रेंड आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने और आपकी जेब ढीली करने का मात्र एक विकल्प है। इसलिए ऐसे किसी भी नए ट्रेंड को फॉलो करने के स्थान पर आप एक बार स्किन केयर स्पेशलिस्ट से सलाह जरूर ले लें। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

सर्दियों में स्किन की देखभाल के लिए लगाएं दूध से बने ये 3 फेस पैक, मॉइस्चराइजर की नहीं पड़ेगी जरूरत

Disclaimer