Expert

इस शादी सीजन ट्रेंड कर रहा है Matcha-Infused Skincare, एक्सपर्ट से जानें क्या है ये

Matcha Skincare इस साल के वेडिंग सीजन का (trending skin care tips for wedding season 2025) ट्रेडिंग स्किन केयर है जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकती हैं। जानते हैं एक्सपर्ट से इस बारे में विस्तार से।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस शादी सीजन ट्रेंड कर रहा है  Matcha-Infused Skincare, एक्सपर्ट से जानें क्या है ये

शादी का सीजन चल रहा है (wedding season 2025) और ऐसे में हर कोई अपनी स्किन की खास केयर करता है। हालांकि, विशेष रूप से दुल्हन अपनी स्किन का खास ध्यान रखती हैं क्योंकि उन्हें पूरी शादी बाकी लोगों की तुलना ज्यादा परफेक्ट दिखना होगा है। ऐसे में हमने इस सीजन के सबसे ट्रेंडिंग स्किनकेयर रूटीन को लेकर Ms. Lalita Arya, CEO, Dermalogy Care से बात की। ललिता जी ने बताया कि इस शादी सीजन माचा स्किन केयर (Matcha Skincare) काफी ट्रेंड में है और ये स्किन के लिए काफी हद तक फायदेमंद भी है तो आइए विस्तार से जानते हैं क्या है ये? कैसे काम करता है और माचा स्किन केयर के फायदे (Matcha Skincare Benefits) क्या हैं।


इस पेज पर:-


Matcha-Infused Skincare क्या है?

Dermatologist Lalita Arya बताती हैं कि जैसे-जैसे शादियों का मौसम नजदीक आ रहा है, दुल्हनें ताजा और सहज चमक पाने के लिए कोमल, प्राकृतिक त्वचा देखभाल उत्पादों की ओर रुख कर रही हैं। एक ऐसा तत्व जिसने हाल ही में सभी का ध्यान खींचा है, वह है माचा। कभी सिर्फ चाय की प्यालियों और वेलनेस कैफे में पसंद किया जाने वाला माचा अब दुल्हन के सौंदर्य प्रसाधनों का एक जरूरी हिस्सा बनता जा रहा है, क्योंकि यह त्वचा को तुरंत निखारने, चमकदार बनाने और शांत करने की क्षमता रखता है। डर्मोलॉजी केयर में, कई दुल्हनें माचा युक्त ऐसे फॉर्मूले खोज रही हैं जो सुखदायक, स्फूर्तिदायक और शादी से पहले तनावग्रस्त त्वचा के लिए एकदम सही लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: माचा चाय V/s ग्रीन टी: सेहत के लिए किसका सेवन है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया

माचा स्किन केयर कैसे काम करता है-How Matcha Works?

माचा कैटेचिन से भरपूर होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट यौगिक (de-puffed skin for this wedding season) हैं जो त्वचा को तनाव से बचाते हैं और सूजन को कम करते हैं। यह इसे नींद की कमी या शादी से पहले के तनाव के कारण होने वाली सुस्ती या सूजन से जूझ रही दुल्हनों के लिए विशेष रूप से मददगार बनाता है।

matcha_skin_care

माचा स्किन के फायदे-Matcha Skincare Benefits

माचा नेचुरल कैफीन से भरपूर है इससे त्वचा में ऊर्जा आती है और त्वचा थोड़ी कस जाती है। इसके अलावा ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे चेहरा अधिक उठा हुआ और तरोताजा दिखाई देता है। इसके अलावा इसके इस्तेमाल के कई फायदे हैं। जैसे कि

  • -जब आप देर रात जागती हैं तो त्वचा में सूजन की समस्या हो जाती है। ऐसे में माचा स्किन केयर तुरंत सूजन कम करने में मददगार है।
  • -बेजान त्वचा को निखारता है यानी थकी हुई त्वचा को तरोताजा और शादी के लिए तैयार दिखाता है।
  • -ठंडक और सुकून देने में मददगार है। इसके अलावा ये रेडनेस और संवेदनशीलता को कम करने में कारगर तरीके से मददगार है।
  • -इसमें क्लोरोफिल की बदौलत, त्वचा शुद्ध और संतुलित महसूस होती है।

इसे भी पढ़ें: स्किन प्रोडक्ट टेस्ट के बाद त्वचा में नजर आ रहे ये 4 बदलाव, हो सकते हैं अलर्ट साइन

अंत में बस यही है कई दुल्हनें लंबे समय तक चमक बनाए रखने के लिए शादी से दो-तीन हफ्ते पहले माचा सीरम या मास्क का इस्तेमाल शुरू कर देती हैं। शादी के दिन या ड्रेस ट्रायल के दौरान भी, ठंडे माचा आई पैच मिनटों में सूजन कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे कंसीलर और हाइलाइटर के लिए एक बेहतरीन बेस तैयार होता है। तो अगर आपने ये स्किन केयर रूटीन नहीं फॉलो किया है तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

Read Next

दही और बेसन के इस जादुई फेस मास्क से सुरभि ने पाई रूखी बेजान स्किन से राहत

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 22, 2025 14:32 IST

    Published By : Pallavi Kumari

TAGS