Expert

क्या रोजाना माचा टी पीना सेहत के लिए सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

जापान की फेमस माचा टी बीते कुछ सालों में काफी फेमस हुई है और आज के समय में भारत में भी लोग इस चाय को पीना पसंद करते हैं। यहां जानिए, क्या रोज माचा चाय पी सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रोजाना माचा टी पीना सेहत के लिए सही है? जानें एक्सपर्ट की राय


बीते कुछ वर्षों में जापान की पारंपरिक ग्रीन टी माचा (Matcha Tea) दुनियाभर के लोगों की पसंदीदा ड्रिंक बन चुकी है। भारत में भी अब इसे बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक लोग अपनाने लगे हैं। माचा टी न सिर्फ स्वाद में अलग होती है, बल्कि इसके फायदे भी अनेक हैं। इसमें मौजूद पावरफुल एंटीऑक्सिडेंट्स और एल-थेनिन जैसे तत्व शरीर को डिटॉक्स करने, एनर्जी बढ़ाने और मानसिक स्पष्टता लाने में मदद करते हैं। यही कारण है कि लोग अब इसे सुबह की चाय या कॉफी का हेल्दी विकल्प मानने लगे हैं। हालांकि, इसके बढ़ते उपयोग के बीच यह सवाल भी तेजी से उभर रहा है कि क्या माचा टी रोजाना पीना सुरक्षित है? क्या इसके लगातार सेवन से शरीर को कोई नुकसान हो सकता है? क्या सभी उम्र के लोग इसे ले सकते हैं, या कुछ लोगों को इससे परहेज करना चाहिए? इस लेख में हम जयपुर में स्थित Angelcare-A Nutrition and Wellness Center की निदेशक, डाइटिशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट अर्चना जैन (Archana Jain, Dietitian and Nutritionist, Director, Angelcare-A Nutrition and Wellness Center, Jaipur) से विस्तार से जानेंगे कि क्या रोज माचा चाय पी सकते हैं?

क्या रोज माचा चाय पी सकते हैं? - Is It Okay To Drink Matcha Tea Daily

यदि आप सामान्य स्वास्थ्य वाले वयस्क हैं तो दिन में एक से दो कप माचा पीना बिलकुल सुरक्षित है और इसके कई फायदे मिल सकते हैं। लेकिन कैफीन सेंसिटिव लोग इसका सेवन (Kya roz matcha tea peena theek hai) सीमित करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि माचा में कैफीन की मात्रा होती है, इसलिए जिन लोगों को कैफीन से सिर दर्द, बेचैनी या नींद न आने की समस्या होती है, उन्हें सीमित मात्रा में माचा पीना चाहिए। इसके अलावा प्रेग्नेंट और स्तनपान कराने वाली (Matcha tea in pregnancy) महिलाएं डॉक्टर की सलाह के बिना माचा न लें। जिन्हें ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी है, उन्हें माचा का सेवन डॉक्टर से पूछकर करना चाहिए। ध्यान रखें कि माचा आयरन के अवशोषण को कम कर सकता है, इसलिए एनीमिया या आयरन की कमी से जूझ रहे लोगों को सावधान रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: बीपी हाई रहता है तो खाली पेट भूलकर भी न पिएं चाय-कॉफी, सेहत को हो सकते हैं कई नुकसान

रोजाना माचा पीने के फायदे - Benefits of drinking matcha every day

  • माचा में मौजूद कैफीन और अन्य तत्वों का कॉम्बिनेशन दिमाग को सतर्क और शांत बनाए रखता है। इससे व्यक्ति को दिनभर एनर्जी और फोकस बना रहता है, बिना किसी घबराहट या थकावट के।
  • माचा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे फैट तेजी से बर्न होता है। रोजाना माचा पीने से वजन घटाने के सफर में मदद मिल सकती है।
  • माचा में कई पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कैंसर, हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • माचा टी कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकती है, जिससे हार्ट संबंधी जोखिम कम होता है।
  • रोजाना माचा पीने से तनाव कम महसूस होता है।

इसे भी पढ़ें: दूध नहीं पिएं हल्दी वाली चाय, दूर होगी थकावट और मानसून में रहेंगे चुस्त दुरुस्त

Matcha Tea

माचा कब और कैसे पिएं?

  • एनर्जी बूस्ट के लिए सुबह या दोपहर में माचा पीना सबसे अच्छा रहता है।
  • भूखे पेट न पिएं, इससे गैस या पेट दर्द हो सकता है।
  • रात में न पिएं, ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें कैफीन होता है जो नींद में बाधा डाल सकता है।
  • सही मात्रा में पिएं, रोज 1-2 ग्राम माचा पाउडर पर्याप्त होता है।

एक्सपर्ट की राय

डाइटिशियन अर्चना जैन के अनुसार, "रोजाना एक कप माचा ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और शरीर को साफ करने में मदद करती है। लेकिन इसे दवा समझकर न पिएं। जिन लोगों को नींद की समस्या या हाई बीपी है, उन्हें इसकी मात्रा कम रखनी चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।"

निष्कर्ष

माचा ग्रीन टी अपने गुणों के कारण सुपरफूड की कैटेगरी में आती है। रोजाना सीमित मात्रा में माचा का सेवन एनर्जी, फोकस, वजन घटाने और इम्यूनिटी के लिए लाभकारी (is it okay to drink matcha everyday) हो सकता है। लेकिन इसके कैफीन कंटेंट के कारण यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता। इसलिए यदि आप इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो अपनी स्वास्थ्य स्थिति को समझते हुए, सही मात्रा और सही समय पर सेवन करें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • माचा टी दिन में कितनी बार पीनी चाहिए?

    दिन में 1 से 2 कप माचा टी पीना पर्याप्त होता है। इससे शरीर को एनर्जी, ध्यान और डिटॉक्स का फायदा मिलता है। इससे अधिक मात्रा में सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
  • क्या प्रेग्नेंट महिलाएं माचा टी पी सकती हैं?

    गर्भवती महिलाओं को माचा टी पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इसमें मौजूद कैफीन और कुछ अन्य एक्टिव तत्व गर्भधारण के दौरान कुछ मामलों में हानिकारक हो सकते हैं।
  • क्या माचा टी वजन घटाने में मदद करती है?

    हां, माचा टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है और फैट बर्निंग प्रक्रिया में सहायक होती है। नियमित एक्सरसाइज और बैलेंस डाइट के साथ माचा टी वजन घटाने में मदद कर सकती है।

 

 

 

Read Next

हाई यूरिक एसिड के मरीज आलू खा सकते हैं? डाइट एक्सपर्ट से जानें इस आम सवाल का जवाब

Disclaimer

TAGS