Does Coffee Raise Blood Pressure: लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों में हाई ब्लड प्रेशर भी शामिल है। इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण सिरदर्द, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती हैं। डाइट और लाइफस्टाइल को मैनेज करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखना आसान है। सही खानपान होने के साथ ही इससे जुड़ी आदतें भी ठीक होना जरूरी है। कई लोगों को सुबह उठते ही चाय पीने की आदत होती है। लेकिन क्या हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट के लिए यह आदत ठीक है? क्या हाई बीपी वालों को खाली पेट चाय-कॉफी पीनी चाहिए? इसका जवाब जानने के लिए हमने हैदराबाद से यशोदा हॉस्पिटल (मालकपेट) के जनरल फिजिशियन और डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. रंगा संतोष कुमार से बात की।
हाई बीपी में खाली पेट चाय-कॉफी पी सकते हैं? Is It Safe To Have Caffeine Empty Stomach In BP
जिन लोगों को पहले से खाली पेट चाय-कॉफी लेने की आदत है और कोई परेशानी नहीं होती है, तो उनके लिए हाई बीपी में भी सेफ होगा। अगर ब्लड प्रेशर कंट्रोल है और पेट से जुड़ी कोई समस्या नहीं है, तो हाई बीपी वालों के लिए भी खाली पेट चाय-कॉफी लेना सेफ है। लेकिन इसका सेवन कम मात्रा में ही करना चाहिए। लेकिन अगर किसी व्यक्ति को हमेशा ही हाई बीपी रहता है और बॉडी को खाली पेट कैफीन की आदत नहीं है, तो ऐसे में कैफीन अवॉइड ही करना चाहिए। क्योंकि इन कंडीशन में खाली पेट कैफीन लेने से बीपी पर असर पड़ सकता है। जिन लोगों को अक्सर ही हाई बीपी रहता है, उन्हें अपने हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर ही चाय-कॉफी लेने की आदत बनानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या ब्लड प्रेशर कम करने के लिए पुदीना अच्छा है? एक्सपर्ट से जानें
कैफीन लेने से ब्लड प्रेशर पर क्या असर पड़ता है? How Caffeine Can Affect Blood Pressure
रिसर्च में देखा गया है कि कम मात्रा में कैफीन लेने से ब्लड प्रेशर हाई नहीं होता है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपने कैफीन इनटेक का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि दिन में दो कप से ज्यादा कॉफी लेने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अगर दिन में एक कप कॉफी लेते हैं तो इससे रिस्क नहीं होगा। जिन लोगों को रोजाना चाय-कॉफी पीने की आदत नहीं होती है, उनमें कैफीन ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण बन सकता है। क्योंकि, जो लोग रोजाना कैफीन लेते हैं उनकी बॉडी कैफीन को झेलने की आदि हो जाती है।
हाई बीपी वालों को खाली पेट क्या पीना चाहिए?
हाई बीपी में कॉफी के बजाय अगर आप ग्रीन टी लेते हैं, तो यह ज्यादा फायदेमंद होता है। ग्रीन टी में फ्लेवोनॉइड्स होते हैं ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं। ग्रीन टी कार्डियोवैस्कुलर का रिस्क नहीं बढ़ाती है इसलिए हाई बीपी वालों के लिए यह ज्यादा सेफ है।
हर्बल टी जिनमें कैफीन नहीं होता है, इसलिए ब्लड प्रेशर वालों के लिए यह ज्यादा सेफ होती हैं। जो लोग हाइपरटेंशन को मैनेज करके रखते हैं, वो एक से दो कप कैफीन दिन में ले सकते हैं। लेकिन जिन्हें अक्सर ही हाई ब्लड प्रेशर रहता है, उनके लिए दिन में एक कप कॉफी लेना भी काफी होगा। ब्लड प्रेशर और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा रोकने के लिए ग्रीन टी लेना ज्यादा सेफ ऑप्शन है। हर्बल टी उन लोगों के लिए ज्यादा सेफ हैं जिन्हें कैफीन सेंसिटिविटी रहती है। क्योंकि ये कैफीन फ्री होती हैं और इनका ब्लड प्रेशर पर असर नहीं पड़ता है।
इसे भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए ब्लड प्रेशर? यहां कर लें नोट, नहीं होगी कोई समस्या
एक्सपर्ट टिप
- अगर आपको खाले पेट चाय-कॉफी लेने से सीने में जलन, एसिड रिफ्लेक्स और अपच जैसी समस्याएं होती हैं, तो हर्बल टी चुनें या खाली पेट पीने के बजाय खाने के साथ ही कैफीन लें।
- जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं रहती हैं उन्हें इनका सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। इसके बजाय ग्रीन टी या कोई हर्बल टी ले सकते हैं।
- अगर आपको खाली पेट चाय-कॉफी लेने की आदत है, तो पहले गुनगुना पानी पीने की आदत बनाएं। इससे बॉडी पर खाली पेट कैफीन लेने का असर नहीं होगा।
FAQ
क्या बीपी हाई होने पर कॉफी पीना चाहिए?
अगर हाई बीपी को कम करने के लिए आप कॉफी ले रहे हैं, तो यह आपके लिए सेफ नहीं होगा। इसके कारण आपको काफी परेशानी हो सकती है। इसके बजाय हर्बल टी या ग्रीन टी पीना सेफ होगा।BP को तुरंत कम कैसे करें?
ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए ठंडा पानी पिएं और सिर पर भी ठंडा पानी डालें। इसके अलावा, नारियल पानी पीने से भी ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने में मदद मिलेगी।क्या चाय छोड़ने से ब्लड प्रेशर कम होगा?
अगर चाय पीने के बाद आपको सीने में जलन, एसिड रिफ्लेक्स या पेट से जुड़ी समस्या होती है तो चाय पीना छोड़ दें। इससे ब्लड प्रेशर मैनेज करने में मदद मिलेगी और परेशानी नहीं होगी। लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि इससे ब्लड प्रेशर कम होता है।