Skin Care Trends Harmful For Skin: अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते? दादी-नानी के घरेलू नुस्खों से लेकर स्किन ट्रीटमेंट तक, वो हर चीज ट्राई करते हैं जिससे स्किन हेल्दी रह सकें। वहीं आजकल स्किन केयर ट्रेंड्स को फॉलो करना काफी पॉपुलर हो गया है। सोशल मीडिया पर आए दिन स्किन केयर से जुड़ी कोई वीडियो वायरल होती रहती है, जिसमें स्किन के लिए ट्रेंडिंग चीजों को दिखाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बिना-सोचे समझें कोई भी स्किन केयर ट्रेंड फॉलो करना स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? इसलिए जरूरी है कोई भी ट्रेंड फॉलो करने से उसकी पूरी जानकारी ली जाए। इस लेख के माध्यम से जानें स्किन केयर से जुड़े कुछ गलत ट्रेंड्स के बारे में।
त्वचा की समस्याओं का कारण बन सकते हैं ये 5 स्किन केयर ट्रेंड्स- Skin Care Trends That Are Harmful For Skin
हेयर गमीज़ का सेवन करना
बालों की हेल्दी ग्रोथ से लेकर शाइनी बाल पाने के लिए लोग हेयर गमीज़ खाते हैं। लेकिन इसके सेवन से सेहत और त्वचा दोनों को नुकसान हो सकता है। दरअसल, हेयर गमीज़ को बहुत ज्यादा चीनी और फ्लेवर्स से तैयार किया जाता है, जिससे इनके सेवन से शरीर को केवल शुगर ही मिलती है। वहीं ज्यादा चीनी के सेवन से कई स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी बढ़ सकता है।
फिजिकल स्क्रब इस्तेमाल करना
काफी समय से फिजिकल स्क्रब ज्यादा ट्रेंड में आए हैं। दरअसल, फिजिकल स्क्रब बारीक खुरदरा पदार्थ होता है, जिसे स्किन पर स्क्रब किया जाता है। लेकिन फिजिकल स्क्रब बारीक के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा को नुकसान भी हो सकता है। इसके कारण आपकी स्किन छिल सकती है, साथ ही इससे कई लोगों में पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़े- 2023 में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, खूबसूरत बनी रहेगी आपकी स्किन
स्प्रे और स्टिक सनस्क्रीन
स्प्रे और स्टिक सनस्क्रीन आजकल ट्रेंड का हिस्सा बन चुकी हैं, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है। लेकिन स्प्रे और स्टिक सनस्क्रीन आपकी स्किन को धूप से पूरी तरह प्रोटेक्ट नहीं कर पाती हैं। दरअसल, स्टिक और स्प्रे के कारण सनस्क्रीन स्किन पर पूरी तरह असर नहीं कर पाती हैं, जिस कारण ये सनबर्न और स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं का कारण भी बन सकती हैं।
घरेलू नुस्खे ट्राई करना
सोशल मीडियाम पर घरेलू नुस्खे से जुड़ी कई वीडियों वायरल होती रहती हैं। लेकिन बिना-सोचे समझें चेहरे पर कोई भी नुस्खा ट्राई करने से स्किन प्रॉब्लम का खतरा भी हो सकता है। इसलिए कोई भी नुस्खा ट्राई करने से पहले अपने स्किन टाइप की जानकारी जरूर निकाल लें।
इसे भी पढ़े- स्किन केयर का नया ट्रेंड है 'कोरियाई स्किन एसेन्स', त्वचा के पीएच स्तर को भी रखता है बैलेंस
खुशबू वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स
किसी भी प्रोडक्ट को ज्यादा खुशबूदार बनाने के लिए काफी केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं। ऐसे में लोग सिर्फ अच्छी खुशबू के लिए इन्हें खरीद तो लेते हैं, लेकिन लंबे समय तक इन्हें इस्तेमाल करने से स्किन ड्राईनेस और स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
अगर आप कोई भी स्किन केयर ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं, तो ट्राई करने से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर लें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स आप ओनलीमायहेल्थ की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।