Doctor Verified

क्या सर्दियों में स्किन केयर के लिए सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाना काफी होता है? एक्सपर्ट से जानें और क्या लगाएं

सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी होता है। इसके साथ आप नाइट क्रीम औन सनस्क्रीन भी अप्लाई करना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सर्दियों में स्किन केयर के लिए सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाना काफी होता है? एक्सपर्ट से जानें और क्या लगाएं


Is Moisturizer Enough For Winter In Hindi: सर्दियों में स्किन ड्राईनेस की प्रॉब्लम बहुत लोगों को हो जाती है। अगर स्किन ड्राईनेस को इग्नोर किया जाए, तो इसमें इचिंग बढ़ सकती है। तेज खुजली करने से त्वचा छिल सकती है और रैशेज हो सकते हैं। यही नहीं, ड्राई स्किन (Winter Causes Dry Skin) में कई अन्य तरह की परेशानियां भी होने लगती हैं। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग सर्दियों के दिनों में स्किन को मॉइस्चराइज करना पसंद करते हैं। मगर सवाल ये है कि क्या सर्दियों में सिर्फ मॉइस्चराइजर लगाना काफी होता है? क्या मॉइस्चराइजर की मदद से स्किन की ड्राईनेस पूरी तरह खत्म हो जाती है? या फिर ठंड के दिनों में स्किन में मॉइस्चराइजर के साथ-साथ कोई अन्य चीजें भी लगानी चाहिए? आइए, लेख में इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या सर्दियों में मॉइस्चराइज लगाना पर्याप्त होता है?- Is It Enough To Moisturize Your Skin In winter In Hindi

Is It Enough To Moisturize Your Skin In winter In Hindi

नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल की मानें, "सर्दियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। मॉइस्चराइजर न सिर्फ स्किन को सॉफ्ट, स्मूद बनाता है, बल्कि इससे स्किन की ड्राईनसे भी दूर होती है। स्किन डिजीज के कारण होने वाली खुजली और रैशेज भी दूर होते हैं। वैसे, तो सर्दियों में स्किन ड्राईनेस को दूर करने के लिए मॉइस्चराइज काफी होता है। इसके अलावा, आप जितनी बार हाथ धोते हैं या फिर पानी में हाथ डालते हैं, उतनी ही बार मॉइस्चराइजर का यूज (Use Moisturizer During Winter Season) करना चाहिए। इसके बावजूद, कहने की बात यह है स्किन की प्रॉपर केयर करने के लिए मॉइस्चराइजर के साथ-साथ अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट का भी यूज किया जना चाहिए। यह स्किन के लिए फायदेमंद होता है।"

इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में रात को मॉइस्चराइजर लगाकर सोने से त्वचा को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में

सर्दियों में स्किन केयर कैसे करें- Skin Care Tips During Winter In Hindi

Skin Care Tips During Winter In Hindi

सर्दियों में स्किन की केयर करने के लिए आपको मॉइस्चराइजर (skin ko moisturizer kaise kare) के अलावा, अन्य प्रोडक्ट भी यूज करने चाहिए, जैसे-

  • सर्दी हो या गर्मी, आपको स्किन की प्रॉपर केयर के लिए जरूरी है कि आप हमेशा सनस्क्रीन अप्लाई करें। सनस्क्रीन स्किन को यूवी रेज बचाते हैं और स्किन डैमेज को रोकते हैं।
  • ठंड के दिनों में रात को सोने से पहले नाइट क्रीम जरूर अप्लाई करें। रात भर नाइट क्रीम लगाने से स्किन की इलास्टिसिटी बेहतर होती है और ड्राईनेस की समस्या दूर होती है।
  • ठंड में स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाना भी जरूरी होता है। इसमें सीरम और टोनर भी अहम रोल प्ले करते हैं
  • स्किन को रेगुलर एक्सफोलिएट भी करें। सर्दियों में यह प्रोसेस फॉलो करना और भी जरूरी होता है।
  • स्किन की केयर के लिए जरूरी है कि आप अपनी बॉडी को भी हाइड्रेट रखें। बॉडी हाइड्रेट रहने से डैमेज स्किन सेल्स रिपेयर होती हैं और त्वचा का ग्लो भी बढ़ता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Questions

क्या मैं सर्दियों में मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकती हूं?

ठंड के दिनां में हवा काफी ड्राई होती है। ऐसे में स्किन की ड्राईनेस बढ़ जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए मॉइस्चराइजर जरूर यूज करना चाहिए।

क्या ठंड के मौसम के लिए मॉइस्चराइजर अच्छा है?

मॉइस्चराइजर स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। इससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है। ठंड के मौसम के लिए भी मॉइस्चराइजर काफी हेल्पफुल होता है। इसे रेगुलर बेसिस पर अप्लाई किया जाना चाहिए।

सर्दियों में रात को चेहरे पर क्या लगाएं?

ठंड के दिनों में रात को सोने से पहले आप स्किन में कई तरह के चीजें अप्लाई कर सकते हैं, जैसे हाईड्रेटिंग सीमर, ओवर नाईट क्रीम और हाइड्रेटिंग मास्क।

Image Credit: Freepik

Read Next

सर्दियों में स्किन को साफ और क्लियर रखने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक, मिलेगी चमकती त्वचा

Disclaimer