मॉइस्चराइजर लगाते वक्त न करें ये 5 गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान

How To Use Moisturizer: स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना जरूरी है। जानें मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते वक्त किन गलतियों का ध्यान रखना चाहिए।   
  • SHARE
  • FOLLOW
मॉइस्चराइजर लगाते वक्त न करें ये 5 गलतियां, त्वचा को हो सकता है नुकसान


Right Way To Use Moisturizer: मॉइस्चराइजर स्किन केयर रूटीन का जरूरी स्टेप होता है। यह स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए जरूरी होता है। साथ ही, त्वचा की ड्राईनेस कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। मॉइस्चराइजर के बाद सनस्क्रीन इस्तेमाल की जाती है। यह मेकअप  को चेहरे पर टिकने में भी मदद करता है। इसी तरह मौसम के मुताबिक भी मॉइस्चराइजर बदलना जरूरी होता है। सर्दियों में स्किन ड्राईनेस के कारण हैवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल किया जाता है, तो वहीं गर्मियों में लाइट मॉइस्चराइजर ज्यादा फायदेमंद होता है। मॉइस्चराइजर के फायदों के लिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी सही होना चाहिए। कई बार मॉइस्चराइजर लगाते वक्त हम ऐसी गलतियां कर रहे होते हैं, जो स्किन को फायदे की जगह नुकसान करती हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानें मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने का सही तरीका।

skin 

मॉइस्चराइजर लगाते वक्त इन गलतियों का रखें खास ख्याल- Mistakes To Avoid While Using Moisturizer

बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करना- Use In Very Small Quantities

मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते वक्त मात्रा का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप बहुत कम मात्रा में मॉइस्चराइजर लगाएंगे, तो इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन नहीं मिलेगी। इसलिए एक सिक्के के आकार जितनी मात्रा में मॉइस्चराइजर एक बार में इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा में नमी बनी रहेगी। साथ ही, आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूद भी रहेगी। 

सूखे चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना- Applying Moisturizer On Dry Face

ज्यादातर लोग मॉइस्चराइजर सूखे चेहरे पर लगाते हैं। जबकि मॉइस्चराइजर को हल्के गीले चेहरे पर लगाना चाहिए। फेस वॉश करने के बाद चेहरे को टॉवल से हल्का-हल्का पोछें। जब चेहरा हल्का ही गीला रह जाए, तब मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। इससे मॉइस्चराइजर चेहरे पर अच्छे से लग पाता है। क्योंकि इस दौरान स्किन पोर्स खुले होते हैं, जो स्किन सेल्स में प्रोडक्ट पहुंचाने में मदद करते हैं। 

स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर न लेना- Not Taking Moisturizer According To Skin Type

अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना जरूरी है। क्योंकि इससे मॉइस्चराइजर स्किन पर अच्छे से काम कर पाता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप जेल मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी स्किन को फायदा नहीं होगा। इसलिए अपना स्किन टाइप समझने के बाद ही मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना शुरू करें। 

रात में लगाकर न सोना- Avoid To Use In Night Time

कई लोग मानते हैं कि रात में सोते समय मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। जबकि रात में मॉइस्चराइजर लगाना स्किन के लिए जरूरी होता है। इस दौरान आपकी स्किन को हील होने का समय मिल पाता है। अगर आपकी बॉडी ड्राई नहीं है, तो केवल चेहरे और हाथ-पैरों पर ही मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। 

रोज मॉइस्चराइजर न लगाना- Avoid Moisturizer Daily

कई बार हम फेस वॉश करने के बाद स्किन मॉइस्चराइज करना भूल जाते हैं। इसके कारण स्किन में ड्राईनेस बढ़ सकती है। इसलिए फेस वॉश करने के कुछ देर बाद ही मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन में हाइड्रेशन बनी रहेगी। रोज मॉइस्चराइजर नहीं लगाने से भी आपको स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा हो सकता है। आप दिन में जितनी बार भी चेहरा धोएं, मॉइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें। 

स्किन को हेल्दी रखने के लिए मॉइस्चराइजर रोज लगाना जरूरी है। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

 

Read Next

ओरल सनस्क्रीन क्या है? जानें इसकी खासियत और इस्तेमाल के फायदे

Disclaimer