Benefits of Using Moisturizer At Night: स्किन को हेल्दी रखने के लिए मॉर्निंग स्किन केयर की तरह नाइट स्किन केयर रूटीन भी जरूरी है। क्योंकि रात के दौरान हमारी स्किन को हील होने का समय मिल पाता है, ऐसे में कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसी तरह सर्दियों में भी सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना फायदेमंद माना जाता है। यह स्किन को हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं। तो आइए लेख के माध्यम से जानें रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाना कैसे फायदेमंद है।
स्किन हाइड्रेटेड रहती है
सर्दियों के दौरान स्किन ज्यादा ड्राई होती है। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज करने और हाइड्रेटेड रखने की जरूरत होती है। रात में मॉइस्चराइजर लगाना ऐसे में फायदेमंद हो सकता है। इससे स्किन को पर्याप्त नमी मिल पाती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है।
स्किन प्रॉब्लम्स कम होती हैं
स्किन को मॉइस्चराइज करने से ड्राईनेस की समस्या नहीं होती है। साथ ही इससे स्किन को रातभर हील होने का समय भी मिल पाता है। इससे स्किन हेल्थ बेहतर होती है और स्किन प्रॉब्लम्स का खतरा भी कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में रखना चाहते हैं स्किन को टाइट और ग्लोइंग, रात को सोते समय इन 4 चीजों से करें मसाज
स्किन ग्लोइंग बनती है
आपकी स्किन ग्लो तभी करती है, जब वो पूरी तरह से हेल्दी होती है। अगर आप रात को मॉइस्चराइजर लगाकर सोते हैं, तो इससे स्किन हाइड्रेटेड और मॉइस्चराइज रहती है। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो रहता है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी रहती है।
स्किन को रिपेयर हो पाती है
अगर आप रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाते हैं, तो इससे आपकी स्किन को रिपेयर होने में भी मदद मिलती है। मॉइस्चराइजर में मौजूद इंग्रेडिएंट्स स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं।
उम्र के लक्षण जल्द नजर नहीं आते
अगर आप मॉइस्चराइजर लगाते समय उसमें रेटिनॉल भी मिक्स करके लगाते हैं, तो इससे चेहरे पर फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या जल्दी नहीं होती है। इससे चेहरे पर उम्र के लक्षण जल्द नजर नहीं आते हैं और स्किन स्किन भी हेल्दी रहती है।
इसे भी पढ़ें- स्किन टाइप के अनुसार इस तरह करें Moisturizer का इस्तेमाल, हाइड्रेट रहेगी त्वचा
इन कारणों से रात को मॉइस्चराइजर लगाकर सोना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। जानें सर्दियों में मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
रात को सोने से पहले मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका- How To Moisturize Your Skin In Night
- सबसे पहले किसी लाइट क्लींजर से फेस वॉश कर लें।
- अब चेहरे को साफ करने के बाद नाइट सीरम लगाएं। इसके अलावा आप मॉइस्चराइजर में रेटिनॉल मिलाकर भी लगा सकते हैं।
- अब कोई हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर से चेहरे की मसाज करें।
- ध्यान रखें कि आप डॉक्टर की सलाह पर ही अपना मॉइस्चराइजर खरीदें। जिससे आपको अपने स्किन टाइप और स्किन कंडीशन के लिए सही मॉइस्चराइजर मिल सके।