शेविंग के बाद चेहरे पर निकल आते हैं दाने? बचाव के ल‍िए रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

शेव‍िंग के बाद अक्‍सर चेहरे पर दाने न‍िकल आते हैं जो बाद में सूजन और जलन का कारण बनते हैं। साफ-सफाई और अन्‍य ट‍िप्‍स की मदद से इनसे बचा जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शेविंग के बाद चेहरे पर निकल आते हैं दाने? बचाव के ल‍िए रखें इन 5 बातों का ख्‍याल


How to Prevent Face Pimples After Shaving: शेविंग के बाद चेहरे पर दाने निकलने का मुख्य कारण है त्वचा की जलन और रेजर बर्न की समस्‍या। शेविंग के दौरान, जब बालों को काटा जाता है, तो स्किन की ऊपरी परत को भी नुकसान पहुंच सकता है। इससे त्वचा पर छोटी-छोटी चोटें, जलन और सूजन हो सकती है। अगर रेजर साफ न हो या त्वचा की ठीक से देखभाल न की जाए, तो बैक्टीरिया वहां जमा हो सकते हैं, जिससे इंफेक्शन और फोड़े-फुंसियां हो जाती हैं। इसके अलावा, अगर बाल अंदर की ओर बढ़ते हैं (Ingrown Hairs), तो यह भी दाने निकलने का कारण बन सकता है। शेविंग क्रीम या लोशन का गलत चयन भी त्वचा में एलर्जी या इरिटेशन को बढ़ा सकता है। इस लेख में हम जानेंगे ऐसे 5 उपाय ज‍िनकी मदद से आप शेव‍िंग के बाद, चेहरे पर न‍िकलने वाले दाने या प‍िंपल्‍स से बच सकते हैं।

how to prevent pimples after shaving

1. शेविंग से पहले त्वचा को साफ करें- Clean Your Skin Before Shaving

शेविंग करने से पहले चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोना चाहिए ताकि त्वचा पर जमी गंदगी और तेल हट जाएं। इसके बाद, शेविंग जेल या फोम का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को चिकनाई देता है और रेजर को आसानी से स्लाइड करने में मदद करता है। यह त्वचा में जलन की संभावना को कम करता है।

इसे भी पढ़ें- पिंपल्स से एक दिन में छुटकारा दिला सकते हैं ये 5 आसान घरेलू नुस्खे, मैंने आजमाया आप भी करें ट्राई

2. सही रेजर का इस्तेमाल करें- Choose Right Razor 

शेव‍िंग के ल‍िए सही रेजर चुनना भी जरूरी है। हमेशा तेज और साफ रेजर का ही इस्तेमाल करें। पुराने और ज़ंग लगे रेजर का इस्तेमाल करने से कटने का खतरा बढ़ जाता है और यह बैक्टीरियल इंफेक्शन का कारण बन सकता है। मल्टी-ब्लेड रेजर, बालों को ज्‍यादा पास से काटते हैं, लेकिन इससे त्वचा के अंदर बालों के फंसने की संभावना बढ़ सकती है। अगर आपकी त्वचा सेंस‍िट‍िव है, तो सिंगल-ब्लेड रेज़र का इस्तेमाल ही करना चाह‍िए। 

3. शेविंग के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं- Apply Moisturizer After Shaving

शेविंग के बाद त्वचा को सूखने न दें। शेविंग से त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, इसलिए चेहरे को मॉइश्चराइज करना जरूरी है। ऐसे मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो एल्कोहल मुक्त हो और त्वचा को हाइड्रेटेड रखे। एलोवेरा या विटामिन-ई युक्त मॉइश्चराइजर त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

4. रेजर को साफ करें- Clean Your Razor 

शेविंग के बाद रेज़र को अच्छे से धोएं और उसे सूखने दें। रेजर में फंसे बाल और गंदगी से बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जो त्वचा पर इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। हर 4-5 शेव के बाद रेजर ब्लेड को बदलना अच्छा होता है, खासकर अगर आपका रेजर बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो चुका हो।

5. एंटीसेप्टिक का इस्तेमाल करें- Use Antiseptic Cream 

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो शेविंग के बाद एंटीसेप्टिक या आफ्टरशेव लोशन का इस्तेमाल करें। ये प्रोडक्ट्स त्वचा को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं और शेविंग के बाद होने वाले इरिटेशन को कम करते हैं। एलोवेरा या हल्‍दी जैसे प्राकृतिक एंटीसेप्टिक इंग्रीड‍िएंट्स भी त्वचा को ठंडक और आराम देने में मदद करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Black Line On Nose: नाक पर नजर आ रही हैं काली रेखाएं? डॉक्टर से समझें इसका कारण

Disclaimer