Hair Care Tips : रूसी, खुजली और सफेद बालों को जड़ से दूर करती है काली मिर्च, जानें 3 सिंपल हेयर केयर हैक्‍स

Black Pepper For Hair: काली मिर्च सेेेेहत व बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। यह सर्दी-जुखाम से लेकर बालों की रूसी, बालों का झड़ना और सफेद बालों की समस्‍या को कम कर सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Care Tips : रूसी, खुजली और सफेद बालों को जड़ से दूर करती है काली मिर्च, जानें 3 सिंपल हेयर केयर हैक्‍स

काली मिर्च यानी Black Pepper सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। काली मिर्च खांसी और ठंड और पाचन में सहायक है और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है। इतना ही नहीं यह आपके ब्‍लड प्रेशर और कई अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मददगार है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि काली मिर्च आपके बालों के लिए भी उपयोगी है। जैसा कि सर्दियों में बालों में रूसी होना और बालों का झड़ना आम समस्‍या होती है, ऐसे में आप काली मिर्च को इन समस्‍याओं के उपचार के तौर पर इस्‍तेमाल कर सकते है। काली मिर्च आपके सफेद बालों को भी कम करने में मदद करती है। 

बालों के लिए काली मिर्च के उपयोग की बात की जाए, तो काली मिर्च आपके बालों में प्राकृतिक चमक लाने में मदद करती है। इसके अलावा, यह आपके बालों से जुड़ी कई समस्‍याओं को दूर करने में मदद करती है। काली मिर्च को आप कई तरीकों से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आइए यहां हम आपको काली मिर्च के कुछ सिंपल हेयर केयर हैक्‍स बता रहे हैं। 

3 सिंपल हेयर केयर हैक्‍स (3 Simple Hair Care Hacks)

Black Pepper and Curd Hair Pack

बालों के सफेद होने पर दही और काली मिर्च 

यदि आप सफेद बालों से परेशान हैं, तो आप अपने बालों में काली मिर्च के साथ दही से बना हेयर पैक इस्‍तेमाल कर सकते हैं। काली मिर्च तांबे की सामग्री से भरपूर होती है, जो बालों के समय से पहले सफेद होने से रोकती है। वहीं दही आपके बालों को मॉइस्चराइज करती है और विटामिन सी की कमी को दूर करती है।

  • इसके लिए आपको एक बाउल में 1 कप दही लेना है। 
  • अब आप इसमें 1-2 चम्‍मच काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं। इसके बाद आप इसमें 1 चम्‍मच शहद डालें और इन्‍हें अच्‍छे से मिलाएं। 
  • इसके बाद आप इस हेयर पैक को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर अप्‍लाई करें। 
  • 20-30 मिनट रखने के आद आप अपने बालों को धो लें। 

इसे भी पढें: बालों की खोई हुए चमक वापस पानी है, तो ट्राई करें केले से बनेे ये 5 होममेड हेयरमास्‍क

रूसी को दूर करे काली मिर्च और जैतून का तेल 

सर्दियों में अक्‍सर रूसी की समस्‍या से हर दूसरा व्‍यक्ति परेशान रहता है। अब अगर आपके बाला लंबे हैं, तो आपको बालों को धोने के लिए भी समय लगता है। लेकिन अगर आप इस नुस्‍खे को हफ्ते में 2 बार भी आजमाएंगे, तो आपको रूसी से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। 

  • बालों से रूसी दूर करने के लिए आप 1 चम्‍मच काली मिर्च को एक बाउल में डालें। 
  • अब आप इसमें वर्जिन ऑलिव ऑयल यानि जैतून का तेल डालें। इन दोनों को अच्‍छे से मिला लें। 
  • इसके बाद आप इसमें नींबू का रस 2 चम्‍मच डालें और मिलाएं। 
  • अब आप इसे अपने बालों के स्‍कैलप पर लगाएं और 1 घंटे या पूरी रात लगा रहने दें। अगले दिन आप अपने बालों को धो लें। इससे आपको रूसी दूर करने में मदद मिलेगी।

काली मिर्च के इस हेयर पैक में विटामिन सी की समृद्ध मात्रा होती है, जो आपकी खोपड़ी को साफ रखने में मदद करती है और रूसी को बनने से रोकती है। 

इसे भी पढें: लंबे, घने और मजबूत बालों का सीक्रेट है बेसन और मियोनीज हेयर मास्‍क, जानें बेसन के 3 हेयमास्‍क बनाने का तरीका

Black Pepper and Olive Oil Hair Pack

लंबे घने बालों के लिए 

  • अब अगर आप लंबे, घने और बाउंसी बाल चाहते हैं, तो काली मिर्च इसमें भी आपकी मदद कर सकती है। क्‍योंकि यह आपके बालों के रोम को उत्तेजित करने में मदद कर सकती है। 
  • इसके लिए जैतून का तेल लें और इसमें काली मिर्च पाउडर मिला लें। 
  • अब आप इसे एक एयरटाइट कंटेनर में दो हफ्तों के लिए बंद करके रख दें। 
  • दो हफ्ते बाद आप इस तेल को अपने बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए रखें। यह आपके बालों के विकास को बढ़ावा देगा। 
  • आप चाहें, तो जैतन के तेल की जगह नारियल तेल के साथ भी काली मिर्च का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह सस्‍ता घरेलू नुस्‍खा आपके बालों को शाईनी और हेल्‍दी बनाने में मदद करेगा। 

Read More Article On Hair Care In Hindi 

Read Next

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए बेस्ट है 'मेसोथेरेपी', जानें इस हेयर ट्रीटमेंट से जुड़ी जरूरी बातें

Disclaimer