शिया बटर से घर पर बनाएं बेहतरीन स्क्रब, पाएं साफ निखरी और मुलायम त्वचा

मुलायम त्‍वचा पाने के लि‍ए आप घर पर ही स्‍क्रब तैयार कर सकते हैं, इसे बनाने का तरीका बेहद आसान है 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिया बटर से घर पर बनाएं बेहतरीन स्क्रब, पाएं साफ निखरी और मुलायम त्वचा

श‍िया बटर से आप घर पर ही बेहतरीन नैचुरल स्‍क्रब तैयार कर सकते हैं। स्‍क्रब का इस्‍तेमाल स्‍क‍िन के लि‍ए जरूरी होता है। स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करने से स्‍क‍िन के डेड सैल्‍स न‍िकलते हैं ज‍िससे त्‍वचा साफ होती है। आपको हफ्ते में एक बार स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। श‍िया बटर स्‍क‍िन को यूवी रेज़ से बचाता है। श‍िया बटर में व‍िटाम‍िन ई की अच्‍छी मात्रा होती है। इससे स्‍कि‍न की इलास्‍ट‍िस‍िटी अच्‍छी रहती है और एजिंग साइंस भी दूर होते हैं। घर पर बने स्‍क्रब में कैम‍िकल्‍स मौजूद न होने के कारण ये सभी स्‍क‍िन टाइप को सूट करेगा। इस लेख में हम श‍िया बटर से स्‍क्रब बनाने का तरीका जानेंगे और उसके फायदों पर चर्चा करेंगे।

shea butter scrub

(image source:iamcountryside.com)

घर पर श‍िया बटर से स्‍क्रब कैसे बनाएं? (How to make shea butter scrub) 

स्‍क्रब बनाने की सामग्री: श‍िया बटर स्‍क्रब बनाने के लि‍ए आपको श‍िया बटर, कोकोनट ऑयल, चीनी या नमक, लैवेंडर एसेंश‍ियल ऑयल की जरूरत होगी। 

स्‍क्रब बनाने का तरीका: 

  • स्‍क्रब बनाने के ल‍िए आपको आपको श‍िया बटर को एक बर्तन में डालना है। 
  • अब बर्तन को फ्लेम पर रखकर गैस ऑन करें और शिया बटर को प‍िघलने दें। 
  • जब श‍िया बटर प‍िघल जाए तो उसमें कोकोनट ऑयल एड कर लें। 
  • अब म‍िश्रण को फ्लेम से उतारकर रख दें और ठंडा होने दें। 
  • जब म‍िश्रण ठंडा हो जाए तो उसमें शुगर या नमक म‍िला लें। 
  • म‍िश्रण में एसेंश‍ियल ऑयल की दो से तीन बूंदें म‍िला लें। 
  • अब म‍िश्रण को अच्‍छी तरह से म‍िक्‍स करके एक कंटेनर में रख दें। 

इसे भी पढ़ें- कद्दू (सीताफल) से बनाएं बेहतरीन स्क्रब, साफ होंगे चेहरे के दाग-धब्बे और बढ़ेगा निखार

श‍िया बटर स्‍क्रब को इस्‍तेमाल कैसे करें? (How to use shea butter scrub)

  • श‍िया बटर स्‍क्रब को आप हफ्ते में दो बार इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • स्‍क्रब को आप चेहरे के अलावा हाथ-पैर में भी लगा सकते हैं। 
  • पहले गुनगुने पानी से स्कि‍न को क्‍लीन करें। 
  • स्क्रब को स्‍क‍िन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में घुमाएं। 
  • आपको हल्‍के हाथ से ही हाथों को मूव करना है। 
  • इसके बाद कोकोनट ऑयल या लोशन की मदद से स्‍क्रब को स्‍क‍िन से न‍िकाल दें। 
  • आप चाहें तो पानी से भी डायरेक्‍ट वॉश कर सकते हैं। 

श‍िया बटर स्‍क्रब इस्‍तेमाल करने के फायदे (Benefits of shea butter scrub)

scrub

(image source:femina.wwmindia.com)

  • श‍िया बटर स्‍क‍िन को मुलायम रखने में मदद करता है, अगर आपको ड्राय स्‍क‍िन की समस्‍या है तो आप इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।
  • डेड स्‍क‍िन सैल्‍स न‍िकालने के ल‍िए भी श‍िया बटर से बनने वाला स्‍क्रब फायदेमंद होता है, आप हफ्ते में एक से दो बार स्‍क्रब का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • श‍िया बटर में एंटी-एज‍िंग प्रॉपर्टीज होती हैं, इसको लगाने से आपकी स्‍क‍िन में एज‍िंग साइंस कम होंगे। 
  • स्‍क्रब में आप कॉफी का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं, कॉफी से स्‍क‍िन सॉफ्ट होती है और त्‍वचा हेल्‍दी नजर आती है। 
  • स्‍क्रब में मौजूद शुगर में ग्‍लाइकोलि‍क एस‍िड की मात्रा ज्‍यादा होती है, इससे डेड स्‍क‍िन सैल्‍स न‍िकलते हैं और स्‍क‍िन हाइड्रेट होती है, शुगर से स्‍क‍िन को मॉइश्‍चर म‍िलता है। 
  • नमक में ड‍िटॉक्‍स‍िफाईंग प्रॉपर्टीज होती हैं, आप इसे स्‍क्रब में इस्‍तेमाल करेंगे तो स्‍क‍िन क्‍लीन होगी। 

इसे भी पढ़ें- चीनी का स्क्रब या नमक का स्क्रब: कौन है आपकी त्वचा के लिए ज्यादा बेहतर?

श‍िया बटर स्‍क्रब को कैसे स्‍टोर करें? (How to store shea butter scrub)

आप श‍िया बटर स्‍क्रब को रूम टेम्‍प्रेचर पर एक हफ्ते तक स्‍टोर कर सकते हैं पर इस स्‍क्रब को एक से दो हफ्ते से ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से बचें। श‍िया बटर को आप फ्र‍िज में रखकर भी स्‍टोर कर सकते हैं। स्‍क्रब को आप ऐयरटाइट कंटेनर में ही करके रखें ताक‍ि वो खराब न हो। 

श‍िया बटर स्‍क्रब हर स्‍क‍िन टाइप को सूट करेगी और इस स्‍क्रब में केवल नैचुरल इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल क‍िया गया है तो आपको इससे किसी तरह की कोई एलर्जी भी नहीं होगी। क‍िसी भी तरह की परेशानी होने पर अपने डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट से संपर्क करें। 

(main image source:thethingswellmake,khabarhub.com)

Read more on Skin Care in Hindi 

Read Next

काम या फील्‍ड वर्क के दौरान स्‍क‍िन को धूल और प्रदूषण से कैसे बचाएं? एक्‍सपर्ट से जानें सही उपाय

Disclaimer