Doctor Verified

क्या रोज मेकअप लगाने से स्किन बैरियर कमजोर हो जाता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

मेकअप आज सिर्फ एक सजावटी चीज नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस बढ़ाने का एक तरीका बन चुका है। ऑफिस जाना हो, मीटिंग में प्रेजेंट होना हो या किसी खास मौके की तैयारी, हर जगह मेकअप हमारी पर्सनैलिटी को निखारने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या रोज मेकअप लगाने से स्किन बैरियर कमजोर हो जाता है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

आज की लाइफस्टाइल में मेकअप सिर्फ एक ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं, बल्कि रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका है। ऑफिस जाना हो, सोशल इवेंट में शामिल होना हो या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना, बहुत से लोग रोज मेकअप करते हैं, लेकिन यही आदत कई बार एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या हर दिन मेकअप करने से हमारी त्वचा का नेचुरल बैरियर कमजोर हो सकता है? क्या इससे स्किन ड्राई, सेंसिटिव या आसानी से खराब होने लगती है? इंटरनेट पर एक ओर लोग कहते हैं कि रोजाना मेकअप बिलकुल सुरक्षित है, वहीं दूसरी ओर एक्सपर्ट्स का कहना होता है कि ज्यादा केमिकल, भारी मेकअप और गलत तरीके से क्लींजिंग स्किन बैरियर को नुकसान पहुंचा सकती है। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या रोज मेकअप लगाने से स्किन बैरियर कमजोर हो जाता है?


इस पेज पर:-


क्या रोज मेकअप से स्किन बैरियर डैमेज होता है? - Does Daily Makeup Damage Skin Barrier

डॉ. रश्मि शर्मा का कहना है कि अगर मेकअप गलत तरीके से किया जाए या सही स्किन केयर फॉलो न किया जाए तो यह स्किन बैरियर को कमजोर कर सकता है। खासकर हेवी फाउंडेशन, केक बेस, लंबे समय तक रहने वाले उत्पाद (Long-lasting makeup) और वॉटरप्रूफ मेकअप स्किन पर ज्यादा देर तक चिपका रहता है, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और बैरियर को नुकसान पहुंच सकता है। यह नुकसान तुरंत नहीं दिखता, लेकिन समय के साथ स्किन डल, रूखी और संवेदनशील होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: रोज मेकअप और कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं? आंखों की दृष्टि को नुकसान पहुंचाती हैं ऐसी 5 आदतें

  • कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स में पैराबेन, सुगंध (fragrance), अल्कोहल और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो स्किन को ड्राई बनाते हैं।
  • लगातार मेकअप लगाए रहने से त्वचा सांस नहीं ले पाती, जिससे बैक्टीरिया बढ़ते हैं।
  • मेकअप हटाने में कई बार लोग जल्दबाजी करते हैं, जिससे प्रोडक्ट्स स्किन पर रह जाते हैं और नुकसान करते हैं।
  • मेकअप हटाते समय ज्यादा घर्षण होने से स्किन की ऊपरी लेयर कमजोर होती है।
  • वॉटरप्रूफ मेकअप ऑयल-बेस्ड क्लींजर से ही अच्छी तरह हटता है, जिसे कई लोग फॉलो नहीं करते।

क्या मेकअप पूरी तरह छोड़ना जरूरी है?

डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि मेकअप छोड़ना जरूरी नहीं है। जरूरी यह है कि आप सही मेकअप, सही मात्रा में और सही तरीके से लगाएं। स्किन बैरियर तभी प्रभावित होता है जब-

इसे भी पढ़ें: ज्यादा देर तक मेकअप लगाए रखने से स्किन को हो सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कितनी देर तक लगाना है सही

does makeup damage skin barrier

  • मेकअप घंटों तक बिना ब्रेक रहे
  • मेकअप ठीक से न हटाया जाए
  • त्वचा को पर्याप्त मॉइश्चराइज और पोषण न मिले
  • सही ब्यूटी रूटीन के साथ आप रोजाना हल्का मेकअप कर सकते हैं और स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं।

निष्कर्ष

रोजाना मेकअप करना स्किन बैरियर को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन सही प्रोडक्ट्स, साफ-सफाई, स्किन केयर और मेकअप हटाने की सही तकनीक अपनाकर आप इस नुकसान को आसानी से रोक सकते हैं। याद रखें, मेकअप स्किन पर बाहर से काम करता है, लेकिन स्किन बैरियर अंदर से आपकी सुरक्षा करता है इसलिए उसकी सेहत हमेशा प्राथमिकता होनी चाहिए।

All Images Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • क्या मेकअप पोर्स को ब्लॉक करता है?

    कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे पिंपल्स या ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। इसलिए ऑयली और एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोग नॉन-कोमेडोजेनिक प्रोडक्ट चुनें।
  • क्या मेकअप रातभर छोड़ना सुरक्षित है?

    रातभर मेकअप रहना स्किन बैरियर को कमजोर कर सकता है, जिससे डलनेस, पिंपल्स और ड्राईनेस बढ़ती है।
  • क्या मेकअप एलर्जी भी कर सकता है?

    कुछ लोगों को फ्रेग्रेंस, प्रिजर्वेटिव या केमिकल्स से एलर्जी हो जाती है। इससे लालिमा, खुजली, आंखों में जलन या रैशेज हो सकते हैं।

 

 

 

Read Next

क्या पूरे दिन मास्क पहनने से स्किन खराब होती है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 15, 2025 18:57 IST

    Published By : Akanksha Tiwari

TAGS