How can dirty makeup brushes cause skin infections in Hindi: अच्छा और आकर्ष दिखने के लिए लोग मेकअप करते हैं। केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी मेकअप करने के शौकीन होते हैं। कुछ लोग ज्यादा मेकअप करना पसंद करते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं जिस मेकअप ब्रश से आप बार-बार मेकअप करते हैं वो गंदा हो जाता है। गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन (Side Effects of Using Dirty Makeup Brush on Skin) भी हो सकता है। दरअसल, मेकअप ब्रश पर बैक्टीरिया होते हैं, जो त्वचा को बुरी तरीके से प्रभावित कर सकते हैं। इससे आपको मुहासे, त्वचा में जलन और कई बार ड्राई स्किन जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप भी गंदे ब्रश का बार-बार इस्तेमाल करते हैं तो सावधान रहें, इससे त्वचा कई तरीकों से प्रभावित हो सकती है। स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए आपको समय-समय पर अपने ब्रश को साफ करते रहना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से बातचीत की। आइए जानते हैं इस बारे में। (Gande Makeup Brush Use Karne se Kya Hota Hai)
क्या गंदे मेकअप ब्रश से स्किन इंफेक्शन होता है? (Can Using Dirty Makeup Brush Cause Skin Infection in Hindi)
जी हां, यह बात सही है कि गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है। American Academy of Dermatology के मुताबिक मेकअप करने के बाद मेकअप ब्रश पर E. coli और अन्य बैक्टीरिया लग सकते हैं, जो आपके लिए फंगल इंफेक्शन का कारण बन सकता है। गंदे मेकअप ब्रश में बैक्टीरिया, गंदी और तेल एकसाथ जम सकता है, जिससे आपकी त्वचा में खुजली, सूजन और जलन होने के साथ-साथ इंफेक्शन भी हो सकता है।
ऐसे में कई बार स्किन इंफेक्शन गंभीर भी हो सकता है। अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह का कट या घाव हुआ है तो ऐसी स्थिति में बैक्टीरिया उसमें प्रवेश कर सकता है और स्किन इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - 5 तरह के होते हैं स्किन फंगल इंफेक्शन, जानें कौन-सा है सबसे खतरनाक
स्किन पर गंदा मेकअप ब्रश इस्तेमाल करने के नुकसान (Side Effects of Using Dirty Makeup Brush on Skin in Hindi)
- अगर आप स्किन पर गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन पर खुजली और जलन हो सकती है।
- गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करने से त्वचा पर तेल और गंदगी जम सकती है।
- कुछ मामलों में आपको त्वचा पर चकत्ते हो सकते हैं और एक्ने का भी सामना करना पड़ सकता है।
- स्किन पर गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा में चिड़चिड़ाहट होने के साथ ही लालिमा भी हो सकती है।
- ऐसे में कई बार त्वचा पर सूजन भी हो सकती है।
- अगर आप स्किन पर गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है।
मेकअप ब्रश को साफ करने के तरीके (How to Clean Makeup Brush in Hindi)
- आपको समय-समय पर अपने मेकअप ब्रश को साफ करते रहना चाहिए ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके।
- मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए आप शैंपू या क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए आपको ब्रश के रेशों को अच्छी तरह से धोकर पोछना चाहिए।
- इसके लिए आपको गर्म पानी से ब्रश को साफ करना चाहिए। ऐसे में गर्म पानी में ब्रश को डुबोएं और रशों को अच्छे से साफ करें।
- इसके लिए ब्रश को हल्के हाथों से रगड़ें ताकि ब्रश की गंदगी निकल सके।
स्किन इंफेक्शन होने पर न करें इस्तेमाल
अगर आपको पहले से ही स्किन इंफेक्शन की समस्या है तो ऐसे में अपनी स्किन को बचाने के लिए आपको गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा की समस्या और बढ़ भी सकती है। अगर इसके चलते आपको त्वचा पर दाने या मुहासों की समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना न भूलें। ताकि स्किन को अच्छा और हेल्दी रखा जा सके।
FAQ
क्या गंदे ब्यूटी ब्लोअर मुंहासे पैदा कर सकते हैं?
जी हां, अगर आपका ब्यूटी ब्लोअर गंदा है तो कई बार आपकी स्किन बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकती है और संभव है कि आप मुहासों के शिकार हो सकते हैं। इसलिए अपने ब्लोअर को साफ करते रहें।क्या गंदे ब्रश से बाल झड़ सकते हैं?
ब्रश पर जमी गंदगी सीधेतौर पर आपके बालों के झड़ने की वजह नहीं बनती है, लेकिन गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से कई बार बाल टूटने की समस्या हो सकती है और बालों की चमक भी कम हो सकती है।मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में अपने ब्रश को समय-समय पर साफ करते रहें ताकि उसमें गंदगी न जमे। साथ ही कुछ-कुछ समय के अंतराल में ब्रश को बदलते रहें।